टिकारी अनुमंडल का 31वां स्थापना दिवस के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में निकला गया शहर में प्रभात फेरी

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी( बिहार)- टिकारी अनुमंडल का 31वां स्थापना दिवस के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सुजीत कुमार के नेतृत्व में टिकारी डाक बंगला से मुख्य सड़क मार्ग, बाजार, अस्पताल होते हुए ,अनुमंडल कार्यालय तक स्कूली बच्चों, अभिभावको, सामाजिक कार्यकर्ताओं, एवं राजनीतिक से जुड़े लोगों ने संयुक्त रूप पैदल मार्च करते हुए प्रभात फेरी निकाला. बताते चलें कि टिकारी डाक बंगला के समीप अनुमंडल पदाधिकारी सुजीत कुमार ने हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी में शामिल लोगों को रवाना करते हुए पैदल मार्च किया. स्कूली बच्चों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम , का जयघोष करते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंचा.
जहां बच्चों को जलपान कराया गया. सभी बच्चों ने खुशियां मनाते हुए स्वागत गान की प्रस्तुति करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत अपना जलवा बिखरे .इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सुजीत कुमार, अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति के नेता वाल्मीकि प्रसाद , संयोजक मोहम्मद अबरार आलम, सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर ,संजय अथर्व, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार रमन, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी झा जी, बेचन चंद्रवंशी राज स्कूल के प्राचार्य सैयद अख्तर हुसैन, कलीमुद्दीन अहमद , रंजय रश्मि, मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार, मुकेश वर्मा , भाजपा नेता राकेश कुमार शर्मा, मोहम्मद जफर बारी अंसारी उर्फ छोटू मियां, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता, समर्थक, पत्रकार एवं अन्य लोग शामिल रहे. अनुमंडल पदाधिकारी सुजीत कुमार ने कहा कि इस ठंड के प्रकोप के बावजूद भी अपनी धैर्यता की परिचय देते हुए सभी ने प्रभात फेरी में शामिल हुए हैं, इसके लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हुए अभिनंदन करता हूं.