निर्भीक /निष्पक्ष व तटस्थता के साथ पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को किया सम्मानित.

विश्वनाथ आनंद
टिकारी (बिहार)- अनुमंडल पदाधिकारी टिकारी सुजीत कुमार ने टिकारी स्थापना दिवस के अवसर पर निर्भीक/ निष्पक्षता व तटस्थता के साथ पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को अंग वस्त्र, प्रशस्ति प्रमाण पत्र एवं पुष्प का माला पहनाकर सम्मानित किया. इस संबंध में वरिष्ठ पत्रकार सह वरीय अधिवक्ता राजेश कुमार द्विवेदी ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि टिकारी के अनुमंडल पदाधिकारी सुजीत कुमार ने अनुमंडल का 31वां स्थापना दिवस के अवसर पर पत्रकारों को सम्मानित किया है. उन्होंने आगे कहा कि हिंदी दैनिक आज अखबार एवं मानवाधिकार आयोग बिहार तथा विधि सेवा प्राधिकार व टिकारी बार एसोसिएशन के सचिव पद पर रहकर तथा समाज सेवा में अहम भूमिका अदा किया हूं. उन्होंने आगे कहा कि द्विवेदी ठाकुरबाड़ी में रहकर पुजारी एवं समाज की सेवा करने में लगा रहता हूं. उन्होंने आगे कहा कि तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी टिकारी कुमारी करिश्मा ने भी मुझे सम्मानित किया है.
उन्होंने आगे कहा कि प्रेस परिषद टिकारी एवं बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के सदस्य रहकर अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहते हुए समाज की सेवा करते हुए पत्रकारिता जगत में पहचान कायम किया . उन्होंने आगे कहा कि इसी का परिणाम है कि अनुमंडल पदाधिकारी टिकारी सुजीत कुमार ने भी मुझे अंग वस्त्र, प्रशस्ति प्रमाण पत्र एवं पुष्प का माला पहनाकर स्वागत किया है.टिकारी अनुमंडल स्थापना दिवस के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सुजीत कुमार ने निर्भीक /निष्पक्ष व तटस्थता के साथ पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को किया सम्मानित.