गोलाबाजार स्थित डॉ तपेश्वर प्रसाद के मकान क्लिनिक पर अज्ञात अपराधियो ने मारा बम

शेरघाटी।शहर के गोलाबाजार स्थित डॉ तपेश्वर प्रसाद के मकान क्लिनिक पर अज्ञात अपराधियो ने मारा बम घटना स्थल से मिला खोखा व मैगजीन घटना लगभग 7 बजे की बताई जा रही है ।

इधर जानकारी मिलते पहुँची शेरघाटी थाने की पुलिस एवम एएसपी शैलेन्द्र सिंह ने दलबल के साथ पहुचकर मामले की छानबीन में जुट गई है,
हलाकि पुलिस पिता व पुत्र के आपसी जमीन विवाद को रंजिश भी बता रही है,फिलहाल पुलिस अभी कुछभी बता नहि पा रही है