माँ तारा नगरी केसपा में महोत्सव मनाने की ग्रामीणों ने बिहार सरकार से किया मांग

-मां तारा नगरी केसपा में मां तारा महोत्सव की घोषणा नहीं किए जाने पर सरकार के प्रति ग्रामीणों में दिखी नाराजगी.
विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी (गया ) – राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जयंती के अवसर पर बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री नितीश मिश्रा एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ अनिल कुमार द्वारा केसपा ग्राम स्थित लोक आस्था का महाकेंद्र माँ तारा देवी मंदिर एवं कोचेश्वर महादेव मंदिर, कोंच का दर्शन किया गया l केसपा में पर्यटन मंत्री के आगमन के उपरांत ग्रामीणों एवं माता के भक्तों में यह उम्मीद जगी थी कि अब केसपा गांव को पर्यटन स्थल से जोड़ा जाएगा एवं यहां माँ तारा महोत्सव का शुरुआत किया जाएगा, लेकिन कोचेश्वर महादेव मंदिर कोच में सावन महोत्सव की घोषणा के उपरांत ग्रामीणों एवं भक्तों में उदासी है l कोचेश्वर महादेव मंदिर में सावन महोत्सव की घोषणा का सभी ने स्वागत किया है, लेकिन माँ तारा देवी मंदिर, केसपा को छोड़ने से लोगों में गहरी नाराजगी है ।

सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर ने जिला पदाधिकारी, पर्यटन मंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर नवरात्र के अवसर पर केसपा ग्राम में माँ तारा महोत्सव मनाने की मांग किया है l केसपा गांव में पर्यटन की असीम संभावना है l यहां माँ तारा देवी मंदिर के अलावा लोकेश्वर बुद्ध की प्रतिमा, भगवान गौतम बुद्ध की आदमकद प्रतिमा, गरुड़ पर सवार भगवान विष्णु की प्रतिमा एवं भगवान सूर्य की प्रतिमा विराजमान है l पर्यटन के विकास से आर्थिक समृद्धि के द्वार खुलते है l उन्होंने कहा है की माँ तारा महोत्सव की मांग के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान एवं पोस्टकार्ड अभियान शुरू किया जाएगा l