कोच बाजार में दिनांक 20 11.2024 को हुई भूमिहार युवक कुंदन कुमार की पीट-पीटकर हुई हत्या
मनोज कुमार ।
गया जिले के कोच बाजार में दिनांक 20 11.2024 को हुई भूमिहार युवक कुंदन कुमार की पीट-पीटकर हुई हत्या से कुंदन के परिजनों और श्रवण जनप्रतिनिधियों ने कड़ी निंदा की है ज्ञात होगी कोच बाजार में कुंदन कुमार भुजा लेने गया था पहले भूंज लेने को लेकर आरोपित दबंग पूर्व मुखिया जो आरोपित है के साथ झड़प हो गई हो गई थी 15 मिनट बाद आरोपी ने कुछ लोगों को जुटा लिया और कुंदन कुमार को घेर कर लाठी डंडे से पीठ पीठ कर अधमरा कर दिया बाद में पटना के वेदांत अस्पताल में इलाज के दौरान कुंदन की मौत हो गई घटना से कुंदन के परिजनों और स्वर्ण जनप्रतिनिधियों के साथ भूमिहार समाज के लोगों ने काफी आक्रोश है
और मरमत है कि अब तक ना तो कोई सरकार की नुमाइंदाएं और ना ही सत्तारूढ़ नेताओं कुंदन के परिजनों से मिलने आए हैं परिजनों कुंदन ने कुंदन के परिजनों को आर्थिक सहायता और दोषियों की सजा दिलाने की मांग जिला प्रशासन से की है भूमिहार और श्रवण लोगों का कहना है कि चिराग पासवान जैसे नेताओं को भूमिहार का वोट चाहिए लेकिन भूमिहार की हत्या पासवान कर दे तो मातम पुरसी भी करना उचित नहीं समझते!