बंगलादेश मामले में कार्रवाई करे केंद्र सरकार -प्रदीप शर्मा
विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार/ झारखंड)- रामगढ़ विश्व ब्राह्मण संघ के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा एवं विश्व ब्राह्मण संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी भवानी बंद्योपाध्याय
ने संयुक्त रूप से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बांग्लादेश के हिन्दुओं, सन्यासी,सनातन धर्म के अनुयायी तथा इस्कॉन मन्दिर के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास महाराज को विगत मंगलवार को बांग्लादेश सरकार द्वारा किये गये गिरफ़्तारी एवं उन्हें न्यायालय द्वारा जमानत नहीं दिये जाने की घटनाओ पर चिंता व्यक्त की है l प्रदीप शर्मा ने बांग्लादेश में चरम पंथीयो द्वारा हिन्दुओं तथा
अन्य अल्पसंख्यकों पर हिंसक घटनाओं, घरों एवं दुकानों पर आगजनी,लूट-पाट एवं तोड़फोड़ की घटनाओ की घोर निंदा की है एवं केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि बांग्लादेश की कार्यवाही प्रधानमंत्री उपदेष्टा महमद यूनुस को वर्ष 2006 में जो नॉवेल शान्ति पुरूस्कार उनको मिला था, वह वापस करने के लिए, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्रवाई की जाये l क्योंकि वर्तमान में उनकी नीति ओर नियत सही नहीं है l उन्होंने उपरोक्त नॉवेल शान्ति पुरस्कार वापस करने की अनुरोध किया है.