करहसी में किया गया सत्य हरिचंद्र नाटक का मंचन

चंद्रमोहन चौधरी ।

दिनारा प्रखंड के करहसी गांव में आदर्श नवयुवक संघ, श्री महालक्ष्मी पूजा कमेटी द्वारा सत्य हरिश्चंद्र नाटक का मंचन किया गया। जिसका उद्घाटन भाजपा नेता सह द डीपीएस स्कूल बिक्रमगंज के संचालक, अनाथों के नाथ अखिलेश कुमार एवं करहसी पंचायत के मुखिया धनंजय कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। भाजपा नेता अखिलेश कुमार ने सभी को महालक्ष्मी पूजा तथा छठ पूजा की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बड़े सौभाग्य की बात है कि राजा हरिश्चंद्र पर आधारित नाटक अपने जिला से भी संबंध रखता है। राजा हरिश्चंद्र के पुत्र रोहिताश्व के नाम पर अपने जिला का नाम रोहतास रखा गया है।

मुखिया धनंजय कुमार ने भी संबोधित करते हुए कमिटी और क्षेत्रवासियों को बधाईयां दी। इस दौरान आदर्श नवयुक संघ, श्री महालक्ष्मी पूजा कमिटी के अध्यक्ष अनिल राय, उपाध्यक्ष मंटू राम, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता, कमिटी संचालक गुरुवर रामप्रवेश राय, निर्देशक शिवसुंदर राय, प्रबंधक गुलशन राय, धनजी गुप्ता, अंशु कुमार, मंच संचालक मनीष सिंह, ओम नारायण राय, वीर बहादुर, नौलाख राय, सतीश, मित्र, धनंजय, ब्रजेश, गोलू, शैलेश मिश्रा, गुड्डू सिंह, दीपक चौरसिया, मुन्ना कुशवाहा, प्रकाश सिंह, अनीश सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

You may have missed