फल्गु नदी के पूर्वी भाग में सलेमपूर से अलीपुर तथा पश्चिमी भाग में केंदुई तक साफ-सफाई, लाइट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित हो _ कॉंग्रेस

मनोज कुमार ।

लोकआस्था का महान पार्व छठ पूजा को देखते हुए फल्गु नदी के पूर्वी भाग में सीता कुंड मंदिर घाट, लखीबाग घाट, भास्कर घाट, जनकपुर घाट, मानपूर घाट, सूर्य पोखरा मानपूर, तथा पश्चिम भाग के केंदुई घाट, देव घाट, ब्राह्मणी घाट, पिता महेश्वर घाट, महादेव घाट, सीढिया घाट, राय विंदेशवरी घाट, किरानी घाट, रामशीला घाट का साफ-सफाई, लाइट, सजावट एवं श्रद्धालुओं के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग राज्य सरकार , स्थानीय प्रशासन एवं गया नगर निगम, तथा स्थानीय स्वयंसेवक से किया है।

बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, प्रद्युम्न दुबे, दामोदर गोस्वामी, विनोद उपाध्याय, विद्या शर्मा, बाल्मीकि प्रसाद, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, आदि ने कहा कि लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा जो 05 नवम्बर 2024 से नहाय_ खाय, खरना, संध्या सूर्य अर्घ्य, सूर्योदय अर्घ्य पारन तक की तैयारी में राज्य सरकार, स्थानीय प्रशासन, गया नगर निगम सहित सभी स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं, एकजुट होकर छठ ब्रतीयों , श्रद्धालुओं, की सुविधा हेतु साफ-सफाई, लाइट, शुद्ध पेयजल, आदि की बेहतर व्यवस्था करने में जुट गए हैं, गया में अर्घ्य के दोनों दिन पौराणिक तालाब सूर्य कुंड तालाब से लेकर फाल्गु नदी के दोनों छोरों पर ऐतिहासिक घटों पर लाखो, लाख की संख्या मे लोग शामिल होते हैं।
नेताओं ने स्थानीय प्रशासन से सभी घाटों पर लाइट की व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने की आवश्यकता बताई है, तथा फल्गु नदी के दोनों छोरों पर शहर के बीचों बीच अवस्थित घाटों पर बेहतर माईक सिस्टम लगाने ताकि लाखो, लाख की संख्या मे शामिल लोग सभी सूचनाएं, सुन सके।