जद यू की बैठक में मुख्यमंत्री के विकास गाथा का किया वर्णन,पार्टी को मजबूत बनाने को दिया गया आवश्यक निर्देश
संतोष कुमार ।
प्रखण्ड मुख्यालय के एनएच-20 पर स्थित अर्चना होटल के सभागार में प्रखंड जनता दल यूनाइटेड की बैठक प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार उर्फ़ कारू सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी ने विस्तार से बिहार में हुए विकास कार्यों की चर्चा की तथा नितीश कुमार के नेतृत्व में समाज के सभी वर्गों के विकास को गिनाया.प्रदेश नेतृत्व के द्वारा मनोनीत विधानसभा प्रभारी राम नारायण शर्मा ने कहा कि नितीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में समरस समाज की स्थापना हुई.पूर्व प्रत्याशी मनोहर पासवान ने जद यू सरकार में दलितों व पिछड़ों के विकास पर विस्तार से चर्चा करते हुए नितीश कुमार को विकास पुरुष बताया।मंच संचालन करते हुए जिला उपाध्याय एमएलसी प्रतिनिधि दीपक कुमार मुन्ना ने उपस्थित लोगों के बीच नितीश सरकार के सर्व समाज के हित में किए गए कार्यों को गिनाया तथा लोगों से बगैर जाति,धर्म व जमात में बिभेद के समाज के सभी लोगों से जद यू से जुड़ने का आह्वाहन किया।कार्यालय प्रभारी जयशंकर चन्द्रवंशी ने कहा कि नितीश कुमार ने बिहार को बीमारू राज्य से बाहर निकाल विकास के पथ पर ला खड़ा किया।पूर्व जिलाध्यक्ष ललन कुशवाहा ने नितीश कुमार के काल में चतुर्दिक विकास की बात कही।जिला अभियान प्रभारी सतीश कुशवाहा ने युवाओं को आगे आकर नीतीश कुमार का हाथ मजबूत करने का आह्वाहन किया।सभा को शेष कुमार, प्रिंस दांगी, सिरदला प्रखंड अध्यक्ष दिनेश यादव व सच्चिदानंद सिंह आदि ने सम्बोधित किया।साथ ही बताया कि वर्ष 2005 से बिहार में नीतीश सरकार है और वर्ष 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव तक शासन का 20 वर्ष पूरा होने जा रहा है।बिहार के विकास की गाथा के बारे में नवयुवकों को बताने की जरूरत है कि बिहार के विकास में नीतीश कुमार की क्या भूमिका रही है।साथ ही बताया कि
सरकार की सोच रही है कि समाज का हर वर्ग शिक्षित हो,इसके लिये क्रेडिट कार्ड समेत कई उचित व्यवस्था की गई।वहीं बीपीएससी एवं यूपीएससी की मेंस परीक्षा की तैयारी में जुटे विद्यार्थियों के लिए आर्थिक सहयोग के रूप में क्रमशः 50000 एवं 100000 रुपये भी दिया जा रहा है।साथ ही पंचायत स्तर की कमिटी से कहा गया कि आप अपने गांव एवं पंचायत से सम्बंधित समस्याओं को अपने प्रखण्ड अध्यक्ष के पास के करें.ताकि उन समस्याओं का निपटारा हो सके।वक्ताओं ने कहा कि पंचायत स्तर के प्रतिनिधियों से पार्टी की मजबूती के लिए आपको पार्टी ने अपना प्रतिनिधि बनाकर भेजा है,इसलिए आपसे उम्मीद है कि पार्टी के नीतियों को हर ग्रामीणों को बताएं।इस अवसर पर रजौली प्रखंड जद यू के नेता अनिल प्रसाद दांगी, अजय यादव, जितेंद्र कश्यप, बिपिन राजवंशी, हाशिम खान, शोभा देवी, भोला सिंह आदि ने सबोधित किया।इस अवसर पर प्रखंड जद यू के बिभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष व पंचायतों के अध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।