रोहतास में सांसद को भी अपराधियों का सताने लगा डर, कहा – अपराधी कब कहां गोली मार दे पता नहीं
दिवाकर तिवारी ।
थाना, अंचल एवं प्रखंड कार्यालय को बताया दलालों का अड्डा, अपराधियों का मनोबल हाई
सासाराम। रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम पहुंचे स्थानीय सांसद मनोज भारती ने शुक्रवार को रोहतास जिले में बढ़ते अपराध को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों का मनोबल बहुत हाई है और अब उन्हें भी घर से बाहर निकलने में डर लग रहा है।बता दें कि बीती रात शिवसागर थाना क्षेत्र के घोरघट गांव के समीप अपराधियों ने कैमूर जिले के कुदरा निवासी चिंतन सिंह के पुत्र भानु प्रताप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी है। जिसको लेकर स्थानीय सांसद मनोज भारती ने घटना को बहुत हीं दुखद बताया। उन्होंने कहा कि भानु प्रताप सिंह हमारे कुदरा स्थित आवास के समीप हीं रहते थे। जिनकी अपराधियों में गोली मारकर हत्या कर दी है। पता नहीं शासन प्रशासन क्या कर रही है? वैसे तो जब चुनाव आते हैं तो लोग जंगल राज व महाजंगल राज की बात करते हैं, लेकिन अब कौन सा राज है समक्ष में नहीं आ रहा।
वहीं स्थानीय सांसद ने शासन प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि थाना, अंचल एवं मुख्यालय दलालों का अड्डा बन चुका है और अपराधियों का मनोबल बहुत हाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ऐसे मामलों पर खुद संज्ञान लेने का अनुरोध करते हुए शासन प्रशासन पर दबाव बनाने की भी बात कही तथा कहा कि सांसद होने के बावजूद भी उन्हें डर लग रहा है कि अपराधी कब कहां गोली मार दे।