नारियों पर बढ़ती अत्याचार चिंता का विषय:- डॉ. सर्वेश्वर जी महाराज

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार)-बोधगया की पावन धरती पर कालचक्र मैदान में दिव्य ज्योति जागृती संस्थान के द्वारा आयोजित शिव महापुराण कथा यज्ञ का चतुर्थ दिवस कार्यक्रम में पधारे भारी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। भगवान शिव की जय घोष हर हर महादेव से संपूर्ण क्षेत्र का वातावरण धर्ममय में हो गया । आज भी पूर्व की की भांति दीप प्रज्जवलित कर कथा आरंभ करने की परंपरा का निर्वहन करते हुए दीप प्रज्वलित किया गया। जिन में हुए प्रमुख लोगों में जागृति संस्थान के यादवेंद्रा नंद जी महाराज विभिन्न सामाजिक संगठनो से जुड़े भारतीय राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा एवं कौटिल्य मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विवेकानंद मिश्र, अमरजीत जी सुकर्णा जी महंत बाणावर संस्कृत कॉलेज बोधगया आचार्य वैद्यनाथ मिश्र यदि प्रमुख थे। शिव महापुराण कथा का शुभारंभ व्यास पीठ पर बैठे देश के प्रसिद्ध संत डॉक्टर सर्वेश्वर जी महाराज ने किया।

उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने भगवान शिव की प्राणियों पर अपार महिमा की चर्चा विस्तार से की। कई प्रकार के उदाहरणो के द्वारा जिसको संपुष्ट किया। इसी क्रम में आज उन्होंने देश में निरंतर बढ़ रहे नारियों पर एक से एक विभिन्न प्रकार के हो रहे विभत्स घृणित एवं अमानवीय अत्याचार पर गंभीर चिंता व्यक्त किया । उन्होंने कहा भ्रूण हत्या से लेकर वृद्धावस्था तक जो कुकर्म किया जा रहा है प्रकृति के साथ जाने अनजाने जो अनर्थ किया जा रहा है, वह न तो मानवता के लिए न ही इस महान धर्म प्राण देश की रक्षा एवं सम्मान के लिए उचित है। नारियों के संदर्भ में कहा कि जहां नारियों की पूजा होती है, देवता वही निवास करते है। बड़े जोरदार शब्दों में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि तुम न कभी अबला रही हो, न अभी हो केवल अपनी शक्ति को पहचानो तथा आगे आकर जो सोए हुए हैं उन्हें भी जगाओ तथा सनातन धर्म के साथ अपनी रक्षा एवं देश की प्रतिष्ठा के लिए आगे आओ अभी से तैयार हो जाओ । यह भूल जाना की केवल सरकार द्वारा तुम्हारी रक्षा के लिए कानून बनाने से नही बल्कि तुम्हारी एकता एवं सामाजिक जागरूकता से ही नारियों का कल्याण संभव है । मगध के कई गणमान्य लोगों में डॉ.विवेकानंद मिश्र के अलावे शिव कैलाश डालमिया मुन्ना बाबू सिंधल ज्योति शिक्षा एवं शोध संस्थान के निदेशक डॉ ज्ञानेश भारद्वाज, बिहार प्रदेश राजद के वरिष्ठ नेत्री समाजसेवी रूबी देवी कौटिल्य मंच के प्रदेश सचिव देवेंद्र कुमार पाठक समाजसेवी सुमन कुमारी यादिथे। कार्यक्रम को सफल बनाने में तथा आगत अतिथियों की सेवा में जुटे मंटू बाबू की सक्रियता उल्लेखनीय है। अलावे बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

You may have missed