औरंगाबाद के अनुग्रह नारायण नगर भवन में सामाजिक न्याय महासम्मेलन सह बहुजन संवाद कार्यक्रम संपन्न
विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार)- बिहार के औरंगाबाद के अनुग्रह नारायण नगर भवन में सामाजिक न्याय महासम्मेलन सह बहुजन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन बिहार विधानसभा के पूर्व सभापति उदय नारायण चौधरी सहित अन्य अतिथि गणों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया. वहीं अतिथियों को अंग वस्त्र ,बुके एवं पुष्प का माला पहनाकर स्वागत किया गया. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बिहार विधानसभा के पूर्व सभापति उदय नारायण चौधरी ने कहा कि यह कार्यक्रम सामाजिक न्याय महासम्मेलन सह बहुजन संवाद कार्यक्रम को लेकर किया गया है.
उन्होंने सामाजिक न्याय के प्रति जागरूक होने एवं बहुजन संवाद से प्रेरणा लेकर जीवन को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया. इसी तरह वर्तमान परिवेश की स्थिति पर प्रकाश डालते हुए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने न्याय के प्रति जब तक जागरूक नहीं होंगे ,तब तक अधिकार पाना बड़ी मुश्किल काम है. ऐसी स्थिति में एकता का संदेश देते हुए चटानी एकता का परिचय देने की जरूरत है. उन्होंने शिक्षा के प्रति जागरूक होने के लिए लोगों को प्रेरित किया. इस दौरान कई दिग्गज नेता ,कार्यकर्ता ने भी सामाजिक न्याय महासम्मेलन सह बहुजन संवाद में अपनी वाणी से संवाद को प्रकट किया. ऐसे तो कार्यक्रम के दौरान नगर भवन मे कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से भरा था.