सिवान,छपरा, सारण जिले के जहरीली शराब कांड में मारे गए लोगों के विरोध में बिहार के मुख्यमंत्री का किया गया पुतला दहन
विशाल वैभव ।
बिहारशरीफ:-बिहारशरीफ के पचासा चौक स्थित बाबा साहेब के प्रतिमा के समक्ष डॉ भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के तत्वाधान में सिवान, सारण,छपरा जिले के जहरीली शराब कांड में मारे गए लोगों के विरोध में बिहार के मुख्यमंत्री का किया गया पुतला दहन। जहरीली शराब में मारे गए सभी लोगों को 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।इस मौके पर डॉ भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान, मंच के प्रदेश अध्यक्ष सह फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदेव चौधरी, मंच के प्रदेश महासचिव बलराम साहब ने संयुक्त रूप से कहा कि बिहार प्रदेश के सिवान जिला के भगवानपुर हाट क्षेत्र और सारण जिला के मशरक में बुधवार को जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावे इन दो जिलों के अलग-अलग गांव के 29 लोग बीमार हो गए।
इनमें 22 लोगों को सिवान सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है और बाकी का इलाज सारण जिला के अस्पताल में चल रहा है।12 लोगों का छपरा में इलाज चल रहा है। मरने वालों में सिवान के 9और सारण के चार लोग शामिल हैं। सिवान जिला के कौड़िया, वैश्य टोली, खैरवां,नवीगंज और माघर गांव के 9 लोग जहरीली शराब से मरे हैं एवं सारन जिला के ब्राहिमपुर, गंडामन और सुंदर गांव के चार लोगों की जान गई है एवं तीन बीमार की आंखों की रोशनी चली गई है। इनमें ब्राहिमपुर के इस्लामुद्दीन अंसारी एवं शमशाद अंसारी शामिल है। सिवान जिला के रविंद्र सिंह, बिट्टू सिंह, लगन मुसहर, प्रदीप कुमार मांझी, रामपुर राय, सोनू कुमार, दीपक सोनी, रंजू देवी, मोहन शाह जहरीली शराब पीने से मृत्यु हो गई है। सही इलाज हेतु विवेक कुमार दिनेश कुमार राम को पटना रेफर कर दिया गया है। बिहार राज्य में शराब बिक्री पर प्रबंधित लगा हुआ, फिर भी इस प्रदेश में शराब बिक रहा है,नितिश सरकार जबाव दो।
इस कांड में मारे जाने वाले मृतक के परिवार को सहायता हेतु 10 लाख रुपया मुआवजा सरकार दे एवं मृतक के परिवार को सरकारी नौकरी दे। इस कांड की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच हो एवं दोषी को सजा मिले। पुतला दहन में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नंदलाल दास अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सादिक अजहर जिला महासचिव महेंद्र प्रसाद चंदेश्वर महतो आदि दर्जनों लोग शामिल हुए।