होमगार्ड जवान पर हमला मामले में एक नाबालिग गिरफ्तार, अपराधी बनने के लिए होमगार्ड जवान को मारी थी गोली

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। बीते एक हफ्ते पूर्व सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाराडीह पूल के समीप एक होमगार्ड जवान पर हुए हमला मामले में रोहतास पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी अगरेर थाना क्षेत्र के निमिया गांव का निवासी है। जिसके पास से घटना में प्रयुक्त एक ब्लू रंग की मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने बरामद किया है। इस संदर्भ में सासाराम मुफस्सिल थाने में सोमवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने बताया कि बीते मंगलवार की देर शाम सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के समरडीहा गांव के समीप बाइक से अपने गांव लौट रहे एक होमगार्ड जवान पर हुए जानलेवा हमला मामले का उद्वेदन करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपी अभी नाबालिक है तथा उसकी निशानदेही पर घटना में शामिल एक अन्य आरोपी की भी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस जवान पर हुए हमले को लेकर मुफस्सिल एसएचओ के नेतृत्व में एक विशेष तीन गठित की गई थी। जिसके प्रयास से घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। साथ हीं दुसरे आरोपी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पटनवां गांव निवासी पवन यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और जल्द हीं उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं इस पूरे मामले में एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है और ना हीं घटना के पीछे दुश्मनी, लूट व अन्य किसी प्रकार की मंशा सामने आई है। ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधी बनने के लिए इसके द्वारा पहली बार घटना को अंजाम दिया गया है। प्रेस वार्ता के दौरान मुफस्सिल थानाध्यक्ष रौशन कुमार सहित छापेमारी टीम के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

You may have missed