विशाल सिंह का साहस और धैर्य युवाओं को प्रेरित करने वाला है — डॉ. ज्ञानेश
विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार)- गया जिला के परैया थाना के करहट्टा ग्राम पंचायत के राजपुर गांव में कुणाल सिंह कि असामयिक मृत्यु पर पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में पधारे विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े ज्योतिष शिक्षा एवं शोध संस्थान के निदेशक डॉक्टर ज्ञानेश भारद्वाज ने विशाल सिंह की मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से इस परिवार से जुड़ा व्यक्ति हूं। डॉक्टर भारद्वाज ने आगे कहा कि स्वर्गीय विशाल सिंह एक संपन्न किसान परिवार में जन्म लिए थे । उनके दादा स्वर्गीय त्रिवेणी सिंह प्रसिद्ध समाजसेवी स्वतंत्रता सेनानी थे। पिता हरदेव नारायण सिंह एक कुशल प्रशासक, कर्तव्य निष्ठ एवं ईमानदार छवि के झारखंड सरकार में वित्त विभाग के सचिव रहे हैं। आज भी अवकाश प्राप्त कर पूर्वजों से विरासत में मिली जन सेवा संस्कार को दो कदम आगे बढ़ाकर संपूर्ण परिवार के साथ हीं सेवा में तन, मन, धन से समर्पित रहते हैं । इनकी माता राजवंती देवी ग्राम पंचायत के मुखिया पद को सुशोभित की थी।
यह एक अत्यंत की सरल विनम्र एवं जनप्रिय नेत्री थी । विशाल सिंह के निधन से संपूर्ण इलाके में शोक कि लहर व्याप्त है। उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए पुष्पांजलि सभा में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। डॉ ज्ञानेश ने विशाल सिंह पीड़ित, शोषित की रक्षा की भूमिका में सदैव तत्पर रहा करते थे। कठिन से कठिन परिस्थिति में भी साहस और धैर्य न खोना उनकी विशेषता समाज के रचनात्मक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते थे। उनका साहस और धैर्य युवाओं को प्रेरित करने वाला है। आज पुष्पांजलि सभा में जिन प्रमुख लोगों ने भाग लेकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए उनमें प्रमुख रूप से कौटिल्य मंत्र के वरिष्ठ पदाधिकारी मनीष कुमार शर्मा एवं पवन मिश्रा राजीव नयन पांडेय ओम प्रकाश सिंह ( चिंकू बाबू) कन्हाई सिंह मनोज सिंह मनोहर सिंह रामाज्ञान सिंह प्रभा सिंह सत्यदेव सिंह तुलसी सिंह मधुसूदन सिंह रामप्यार सिंह नवनीत कुमार अवधेश सिंह आदि बड़ी संख्या में लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर प्रभु से उनकी दिवंगत आत्मक शांति के लिए प्रार्थना की ।