भाजपा के सदस्यता अभियान को गति देने के उद्देश्य भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया समीक्षात्मक बैठक

विश्वनाथ आनंद।
गया (बिहार )-भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान को गति देने के उद्देश्य से भाजपा गया जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश चिंटू सिंह की अध्यक्षता में भाजपा जिला कार्यालय रसलपुर में सदस्यता अभियान का समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष सह सदस्यता प्रभारी डॉ अनुज कुमार के द्वारा किया गया सदस्यता अभियान में प्रत्येक कार्यकर्ता अपने बूथों पर 200 का लक्ष्य रखा गया हैं इसी अंर्तगत पहला चरण 2 सितंबर से 3 अक्टूबर तक गया जिला में एक लाख से अधिक ऑनलाइन सदस्य बनाया गया हैं और ऑफ लाइन करीब 27 हज़ार से अधिक सदस्य बनें हैं जिसमें गया जिला में एक हजार से अधिक सदस्य बनाने वाले में प्रदेश मंत्री अमित दांगी चार हजार से अधिक,एक हजार में नगर विधायक सह मंत्री प्रेम कुमार, वजीरगंज विधायक वीरेंद्र सिंह,पूर्व विधायक श्यामदेव पासवान,जिला अध्यक्ष प्रेमप्रकाश चिंटू सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा, प्रमोद सिंह चंद्रवंशी,संतोष सिंह,सरिता कुमारी,सुधीर कुमार मरांडी,वेंकटेश शर्मा , संभू केशरी,राधेश्याम,आनंद कुमार, श्रीकांत शरण को जिला अध्यक्ष प्रेमप्रकाश चिंटू सिंह एवं जिला सदस्यता प्रभारी अनुज कुमार एवं जिला प्रभारी राजेश कुशवाहा जी के द्वारा गुलदस्ता अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया प्रत्येक विधानसभा में 60हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है ।

आज का बैठक में मंडल अध्यक्ष एवं मंडल सदस्यता प्रभारी का बैठक हुई जिसमें जिला अध्यक्ष प्रेमप्रकाश चिंटू सिंह ने कहा कि 6 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक विशेष सदस्यता अभियान चलाया जाएगा जिसमें प्रत्येक बूथ पर 200 से ज्यादा सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है और 15 अक्टूबर से सक्रिय सदस्य बनाने का अभियान चलाया जाएगा जो कार्यकर्ता 100 से ज्यादा सदस्य अपने रेफरल कोड से बनाए हैं उन्हें ही सक्रिय सदस्य बनाया जायेगा।हमारे संगठन की नींव को मजबूत करने और हमारे विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने का एक महत्वपूर्ण साधन के उद्देश्य से गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया ह सभी सदस्यता प्रभारी समाज के हर वर्ग, विशेष रूप से युवाओं, महिलाओं, किसानों, और वंचित वर्गों को पार्टी से जोड़ें। यह अभियान सिर्फ संख्या बढ़ाने का नहीं, बल्कि उन लोगों को पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का प्रयास है जो राष्ट्र सेवा और समाज कल्याण के प्रति समर्पित हैं।सदस्यता को और भी प्रभावी बनाने के लिए हम डिजिटल साधनों का उपयोग करेंगे, जिससे प्रक्रिया सरल और सुगम हो सके। साथ ही, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी का सदस्य बनाएंगे। मैं सभी सदस्यता प्रभारी से अपील करते है कि इस अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लें और हर घर तक भाजपा की नीति, कार्यक्रम और दृष्टिकोण को पहुँचाकर एक समृद्ध, शक्तिशाली और स्वावलंबी भारत के निर्माण में योगदान दें।आज के बैठक में प्रदेश मंत्री अमित दांगी,जिला प्रभारी राजेश कुशवाहा,क्षितिज मोहन सिंह, उपाध्यक्ष युगेश कुमार,महामंत्री रंजन कुमार सिंह, पप्पू चंद्रवंशी,मंत्री बिनोद सिंह,बंदना कुमारी,सुधांशु मिश्रा सोशल मीडिया प्रभारी रंजीत सिंह का नाम शामिल है.

You may have missed