नगर विकास एवं आवास विभाग के आदेश पर अविलंब कारवाई करे गया नगर निगम- कॉंग्रेस

WhatsApp Image 2024-10-04 at 6.05.45 PM

विश्वनाथ आनंद।
गया( बिहार)- गया नगर निगम द्वारा टैक्स वृद्धि के खिलाफ कॉंग्रेस पार्टी लगातार धरना-प्रदर्शन कर चरणबद्ध आंदोलन चलाने का काम करते आ रही है, इसी क्रम में कॉंग्रेस पार्टी द्वारा नगर विकास एवं आवास विभाग को ज्ञापन भेज कर गया नगर निगम अंतर्गत सभी 53 वार्डों के सड़कों का नए सिरे से वर्गीकारण करने की मांग किया था।बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू ने कहा कि कॉंग्रेस पार्टी के ज्ञापन पर नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव मनोज कुमार ने नगर आयुक्त, गया नगर निगम को पत्र भेज कर गया शहर के सड़कों का पुनः वर्गीकरण करने का आदेश देते हुए इसकी प्रतिलिपि कॉंग्रेस पार्टी के आवेदनकर्ता को ज्ञापक 1662 दिनाँक 03-10-24 के माध्यम से भेजा है।

प्रो मिठु ने गया नगर निगम के आयुक्त से अविलम्ब नगर विकास एवं आवास विभाग के आदेश का अनुपालन करते हुए, शहर के सभी 53 वार्डों के लोगों के बीच कैम्प लगा कर, उन्हें विस्तृत जानकारी देकर सड़कों का पुनः वर्गीकरण करने का काम करे। उन्होंने कहा कि ज्ञापन के आलोक में सरकार मांगों को पूरी नहीं करती है तो बाध्य होकर चरणबद्ध आंदोलन करेगा.