पहले स्वच्छ रहें,फिर स्वस्थ रहें -प्रो डॉ मनीष रंजन

चंद्रमोहन चौधरी ।

स्थानीय वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। जिसके अंतर्गत महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रो डॉ मनीष रंजन के द्वारा वृक्षारोपण का कार्य संपन्न किया गया। डॉ रंजन ने महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। डॉ रंजन ने सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ रहें, फिर स्वस्थ रहें, एक दिन आप धनवान बन जाएंगे। आइये हम यह अपना आह्वान बनाएं, आइए शपथ लें कि हम अपने देश को सदैव स्वच्छ रखेंगे। हम अपने देश को सुंदर बना सकते हैं; स्वच्छ भारत मिशन में भाग लेकर हम कुछ सार्थक उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। साथ ही डॉ रंजन ने वृक्षारोपण के द्वारा ये संदेश दिया कि हम अपने क्षणिक सुख के लिए प्रकृति का सर्वनाश कर रहे है। पेड़ लगाना हजार पुण्य के बराबर काम है। जो हमारी प्रकृति को स्वच्छ रखने में बहुत मदद करेगा। प्रकृति के स्वच्छ रहने से हम सही मायने में स्वच्छता पखवाड़ा माना पायेंगे। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों को उनके दैनिक कार्यों में से कुछ घंटे निकालकर भारत में स्वच्छता संबंधी कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करना है। स्वच्छता अभियान का प्रमुख उद्देश्य पूरे देश में सार्वभौमिक स्वच्छता कवरेज प्राप्त करना, जलजनित रोगों के जोखिम को कम करके सार्वजनिक स्वास्थ्य परिणामों में सुधार करना, खुले में शौच का उन्मूलन, मैनुअल स्कैवेंजिंग का उन्मूलन आदि है। उक्त मौके पर महाविद्यालय के सचिव लालबिहारी सिंह, प्रभारी प्राचार्य डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रो वीर बहादुर सिंह, प्रो उमाशंकर सिंह, प्रो ज्ञान प्रकाश सिन्हा, प्रो विजय कुमार सिंह, प्रो दिनेश कुमार, प्रो अनिल सिंह, प्रो अजय सिंह, प्रो बलवंत सिंह, प्रो रमेश कुमार, प्रियतम कुमार, अभय कुमार सिंह, मंटू कुमार चौधरी, रोहित कुमार तिवारी, नरेंद्र कुमार सिंह, परवेज खान, आलोक राम आदि सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

You may have missed