वार्ड संख्या 6 में नाली-गली के निर्माण से लोगों में खुशी
संतोष कुमार।
नगर पंचायत में विकास का कार्य प्रगति पर है।सभी वार्डों में नाली-गली का निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।बीते दिनों से वार्ड संख्या 6 सुशीला देवी के नेतृत्व में माहुरी टोला की गलियों में फेवर ब्लॉक बिछवाया जा रहा है।साथ ही घरों के बगल में चारों ओर नाली का निर्माण करवाया जा रहा है।वे अपने वार्ड की स्वच्छता के लिए नालियों में इस प्रकार ढ़क्कन लगवा रहे हैं,ताकि नाली के पानी में पनपने वाले मच्छर नाली से बाहर न आ सके।माहुरी टोला निवासी राहुल अठघरा,महेश अठघरा,राहुल साव,रौशन साव,बिट्टू अठघरा,दिलीप साव के अलावे अन्य लोगों ने बताया कि सुशीला देवी को वार्ड पार्षद के रूप में चुनकर बहुत ही बेहतर काम किया गया है।वार्ड पार्षद के अलावे वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुमित कुमार चन्द्रवंशी भी विकास के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।साथ ही वार्ड के समस्या को वे तुरंत पदाधिकारियों के समक्ष रखते हैं,जिससे लोगों के समस्याओं का समाधान यथाशीघ्र संभव हो पाता है।साथ ही कहा कि मोहल्ले में जगह-जगह स्ट्रीट लाइट लगवाकर प्रकाशमान किया गया है।वहीं बीते दिनों भारी बारिश के कारण नीचे बाजार के राज शिवलाय के पास बना छठ हेतु सीढ़ी घाट बहकर विनष्ट हो गया था।जिसके मरम्मती का कार्य भी वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुमित कुमार चन्द्रवंशी के द्वारा करवाया जा रहा है,ताकि भविष्य में छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।