माननीय नीतीश कुमार ने बिहार को फॉलोवर स्टेट नहीं लीडर स्टेट बनाया – हिमराज

विशाल वैभव ।

बिहार जद(यू0) के प्रदेश प्रवक्ता श्री हिमराज राम ने मंगलवार को बयान जारी कर बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 19 वर्षों के अपने शासनकाल में विकास का जो मानक स्थापित किया है, उसी के कारण हमारे नेता के राजनीतिक विरोधी भी यह कहते हैं कि श्री नीतीश कुमार ने न्याय के साथ विकास की बुनियाद पर गाँव केंद्रित विकास किया है।उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि राजनीतिक दृष्टि दोष वाले अपना चेहरा नहीं देखते हैं। विपक्षी की पार्टी राजद और कांग्रेस सहित जिनको भी बिहार में काम करने का मौका मिला, अपने शासनकाल में ऐसे योजनाओं की सूची का श्वेत पत्र जारी करें जिसे तत्कालीन केंद्र और किसी राज्य सरकार ने अपनाया है।

आगे श्री हिमराज राम ने कहा कि मुख्यमंत्री साइकिल योजना, कोविड सहायता ऐप्प, जीविका, हर घर बिजली योजना, जल-जीवन-हरियाली योजना, महिला बटालियन, हर घर नल-जल योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, लघु उद्यमी योजना सहित कई दर्जनों योजनाएं जिसने समाज में दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक और महिलाओं की तकदीर और तस्वीर बदलने में ऐतिहासिक कार्य किया है।