मां तारानगर स्थित ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल केसपा में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की मनाई गई जयंती समारोह- हिमांशु शेखर
विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी( बिहार)- टिकारी प्रखंड अंतगर्त माँ तारा नगरी स्थित ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल, केसपा में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती समारोह मनाई गई l इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने राष्ट्रकवि के तैलीय चित्र पर पुष्पष्पांजलि अर्पित किया l बच्चों ने राष्ट्रकवि की रचनाओं का काव्य पाठ किया एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया l निदेशक हिमांशु शेखर ने कहा कि राष्ट्रकवि ने सरल भाषा में साहित्य के हर क्षेत्र में रचना किया हैं l उनकी कविताएं निर्बल लोगों को ताकत प्रदान करती है, एवं उम्मीद की एक किरण जगाती है l
उन्होंने हर आयु वर्ग के लोगों के लिए रचनाएँ लिखी है l इस कार्यक्रम में हिमांशु शेखर, उमाकांत शर्मा, अरविन्द पांडेय, शिवानी कुमार, ललिन कुमार सहित सैकड़ों विद्यार्थी शामिल हुए l इस अवसर पर हिमांशु शेखर ने कहा कि पूर्व की तरह इस वर्ष भी माँ निर्दोष सेवा केंद्र के तत्त्वाधान में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जयंती समारोह का आयोजन 28 सितम्बर 2024 को सत्येंद्र नारायण सिन्हा महाविद्यालय में आयोजित किया जा रहा हैl उस कार्यक्रम में टिकारी के कई निजी एवं सरकारी विद्यालय के बच्चे भाग लें रहे है l