इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा -2024 का थीम “स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता” है।

मनोज कुमार।

स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान संचालन हेतु विभागीय निर्देश के आलोक में आज दिनांक 10 सितंबर 2024 को उप विकास आयुक्त गया की अध्यक्षता में संबंधित विभाग के साथ समन्वय बैठक की गई।उपविकास आयुक्त महोदय ने बताया कि इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा -2024 का थीम
“स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता” है। जिसमें सभी विभागों के द्वारा निर्धारित तिथि वार कार्यक्रम को संपादित करने हेतु विस्तृत रूप से आदेश जारी किया गया ।

सभी सरकारी कार्यालय एवं संस्था को प्राथमिकता के आधार पर साफ सफाई एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित परिसंपत्तियों का साफ सफाई पर विशेष रूप से अभियान चलाने का निर्देश दिया गया । हर प्रखंड मैं रोज एक जगह चिन्हित कर सभी विभाग के लोग एक जगह एकत्रित होकर एक बड़ा प्रोग्राम का आयोजन किया जाए।सभी विभागों को अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर प्रतिदिन किए गए कार्यों का फोटो शेयर करने का निर्देश दिया गया।बैठक में पंचायत राज पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी, जिला बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जीविका, जिला समन्वयक, जिला सलाहकार ,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा आदि सहित अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया।