अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर परओबरा प्रखंड के उच्च विद्यालय कैथी में रैली का किया गया आयोजन
विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( बिहार )-महिला एवं बाल विकास मंत्रालय व महिला बाल विकास निगम बिहार पटना के निदेशक अनुसार अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर बालिका शिक्षा से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम करने के निर्देश के आलोक में जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ विमेन औरंगाबाद और सी 3 के संयुक्त प्रयास से आज दिनांक को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के मौके पर प्रखंड ओबरा के उच्च विद्यालय कैथी में रैली का आयोजन किया गया।
उक्त मौके पर प्रधानाध्यापक अखिलेश शर्मा शर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बालिका को बालिका शिक्षा से संबंधित महत्व पर विशेष प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि सभी को प्रतिदिन विद्यालय में तत्परता से शिक्षा ग्रहण करें और सीखने का प्रयास करें। इस मौके सभी शिक्षक के साथ सी 3 के प्रतिनिधि उर्वशी उजवाल के साथ दीपमाला पांडे इशरत फातमा, विद्या कुमारी, हफसा मेहर, सुनीता कुमारी, रानी कुमारी, बबिता कुमारी, रानी कुमारी उपस्थित थी.