विशेष सर्वे में वंशावली के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी का शपथ-पत्र आवश्यक नहीं,एसडीओ
संतोष कुमार ।
अनुमण्डल कार्यालय में प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग वंशावली बनाने के लिए पहुंच रहे हैं,जिससे अनुमण्डल कार्यालय में होने वाले अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं।लोगों में यह अफवाह फैल गया है कि विशेष सर्वे में कार्यपालक दंडाधिकारी के शपथ-पत्र के बाद ही वे अपने जमीन का सर्वे करवा सकते हैं।हालांकि अनुमण्डल कार्यालय में लोगों की भीड़ को देखते हुए एक सूचना जारी कर लोगों को बताया गया कि सर्वे पदाधिकारी अथवा कर्मी के अनुसार विशेष सर्वे कार्य हेतु स्वयं अथवा याचिकाकर्ता द्वारा हस्ताक्षरित पपत्र-2 में स्वामित्व प्रस्तुत किया जाना है।वंशावली के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी के शपथ-पत्र को आवश्यकता नहीं है।
साथ ही बताया गया कि 4 सितंबर से विशेष सर्वे हेतु वंशावली का शपथ-पत्र नहीं लिया जाएगा।एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष ने बताया कि अनुमण्डल क्षेत्र के लोग जानकारी के आभाव में अनुमण्डल कार्यलय आकर प्रतिदिन 500 से 1000 लोग वंशावली हेतु शपथ-पत्र जमा कर रहे हैं।इस स्थिति में अनुमण्डल के दूर-दराज से आनेवाले लोगों को मानसिक परेशानी के साथ-साथ आर्थिक क्षति भी हो रही है।एसडीओ ने कहा कि विशेष सर्वे हेतु वे ग्राम पंचायत कचहरी से ही वंशावली बना सकते हैं।इसके लिए उन्हें अनुमण्डल कार्यालय में आने की कोई आवश्यकता नहीं है।