भोजपुरिया जन मोर्चा दलित प्रकोष्ठ के बैनर के तहत बक्सर जिला कलक्टर के पास प्रदर्शन के उपरांत छव सूत्री मांग को लेकर धरना दिया गया
विशाल वैभव ।
आज भोजपुरिया जन मोर्चा दलित प्रकोष्ठ के बैनर के तहत बक्सर जिला कलक्टर के पास प्रदर्शन के उपरांत छव सूत्री मांग को लेकर धरना दिया गया, धरना के पूर्व बक्सर रेलवे स्टेशन से एक जुलुस निकाला गया एवं मुख मार्ग से होकर जिला कलक्टर के पास पहुंचा,धरना की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष ललन प्रसाद नट ने किया, मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत सिंह सहयोगी थे एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता गोरखनाथ अकेला, एवं जिला अध्यक्ष सकील अहमद, राजेंद्र राय,कुँअर पासवान, एवं जितेंद्र सिंह, अनिल जिउत, विस्वामित्र नट कमलेश नट, शिवकुमारी देवी, सोभा देवी, रीता देवी, तरमुनी देवी, बाला श्रीवास्तव,राजकुमारी देवी,विंदा देवी,सभा को सम्बोधित किया, जिला कलक्टर को मांग पत्र दिया गया,जिसमे वगीत पर्चा हेतु 503आवेदन पत्र भी दिया गया।
धरना मे हजारों महिला पुरुष शामिल हुवे, एवं आह्वान किया गया कि 24 अगस्त को पटना विधान सभा का घेराव किया जायगा,सभा को सम्बोधित करते हुवे राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत सिंह सहयोगी ने कहा कि :—-देश के प्रगति के लिए समाजिक न्याय के तहत गरीबो दलितों को तीन डिसमिल जमीन देना जरूरी है,रास्ट्रीय प्रवक्ता, गोरखनाथ अकेला ने कहा कि =आर्थिक आजादी के तहत सभी 90 करोड़ वोटरों को जीडीपी का अधा हिसा 15000 हजार रुपया हर माह सीधे वोटरों के खाता मे दिया जाय, संसदीय दीपक गोयल कमिटी ने इसके लिए जांच रिपोर्ट भी सौप दिया है जिसमे वोटर पेंशन देने के पछ मे रिपोर्ट दिया है जिसे लागु किया जाय,ब्यक्ति गत हित वाली बंदरबाट वाली योजना बंद किया जाय, यह प्राकृतिक संसाधन मे हिसेदारी का पैसा है पचिस देश मे यह लागु है,इस देश मे भी लागु किया जाय,यदि लागु होता है तो देश मे सभी लोगो का तिब्र गति से विकास होगा एवं कई दसको से बने मकान बाली जमीन का पूरा स्वामित्व दिया जाय,प्रदेश अध्यक्ष ललन प्रसाद नट ने कहा की =बिना बाइकल्पिक ब्यवस्था किय किसी गरीब का घर न तोड़ी जाय,एवं दलित तथा नट समाज पर हो रहे अत्याचार को बंद किया जाय,
धरना स्थल पर बक्सर जिला मेदलित प्रकोष्ठ का जानुल नट को डुमराव प्रखंड अध्यक्ष एवं छोटे लाल को सेमरी प्रखंड अध्यक्ष, तरमुनी देवी को चढ़ी प्रखंड अध्यक्ष राजकुमारी देवी को बक्सर जिला उपाध्यक्ष, पपु नट को एवं संजय नट को भी बक्सर उपाध्यक्ष बनाया गया एवं प्रमाण पत्र दिया गया,
सूचक, गोरखनाथ अकेला,राष्ट्रीय प्रवक्ता,