जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम के अध्यक्षता में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षा की गई

मनोज कुमार ।

जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम के अध्यक्षता में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षा की गई। ग्राम पंचायतों में अपशिष्ट प्रबंधन इकाई (WPU) का निर्माण जल्द से जल्द करने का निदेश दिया गया। जिले के 320 ग्राम पंचायतों में से 197 ग्राम पंचायतों में अपशिष्ट प्रबंधन इकाई (WPU) का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। शेष को 15 दिनों के अंदर पूर्ण करने का निदेश दिया गया है। ताकि ग्राम पंचायतों को स्वच्छ बनाने में सहयोग मिल सके। सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्गों पर जगह निन्हित कर करने का निदेश दिया गया है। व्यक्तिगत शौचालय का लंबित जियो टैगिंग को दिनांक-25.07.2024 तक पूर्ण करने का निदेश दिया गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक कुल लक्षित घरों की संख्या 206059 के लक्ष्य के विरूद्ध 197917 आवास पूर्ण कर लिये गये हैं शेष 8142 आवास पूर्ण करने हेतु जिला पदाधिकारी, महोदय के द्वारा पूर्ण करने के लिए निदेश दिया गया है। जिसमें सबसे ज्यादा लंबित आवास वाले प्रखंड ईमामगंज, बोधगया, मोहनपुर एवं वजीरगंज हैं। जिसे अभियान चलाकर पूर्ण करने का निदेश दिया गया है।


मुख्यमंत्री आवास योजना (2018-2019) :- इनमें कुल लक्ष्य 2530 है। जिसमें लक्ष्य के विरूद्ध 2466 आवास पूर्ण कर लिये गये हैं। शेष 64 आवासों को जिला पदाधिकारी, महोदय के द्वारा पूर्ण करने के लिए निदेश दिया गया है। जिसमें सबसे ज्यादा लंबित आवास वाले प्रखंड- फतेहपुर, खिजरसराय एवं मानपुर हैं। जिसे जल्द से जल्द पूर्ण करने का निदेश दिया गया है।बैठक में जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, निदेशक, जिला समन्वयक, जिला सलाहकार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकरी, प्रखण्ड समन्वयक आदि उपस्थित थे।