नये सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, कई दिशा निर्देश जारी
DIWAKAR TIWARY.
सासाराम। रोहतास जिले के नये सिविल सर्जन डॉ मणिराज रंजन ने रविवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण कर चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को सख्त दिशानिर्देश जारी किया हैं। सदर अस्पताल के निरीक्षण के क्रम में सिविल सर्जन ने कहा कि सदर अस्पताल को अत्याधुनिक व व्यवस्थित रखना तथा आम जनता को तमाम सेवाओं का लाभ दिलाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। इसलिए सभी चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी ससमय अस्पताल पहुंचें तथा अपने दायित्वों का इमानदारी पूर्वक निर्वहन करें। अन्यथा समय पर डयूटी नहीं आनेवाले व कार्य में लापरवाही बरतने वाले चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि उपलब्ध संसाधनों के आधार पर अस्पताल प्रबंधन बेहतर तरीके से मरीजों की सेवा कर रहा है। लेकिन इसे और बेहतर करने की आवश्यकता है।
जिसमें सभी की सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी। इस क्रम में उन्होंने सदर अस्पताल के ओपीडी, दवा काउंटर, लेबर रूम, इमरजेंसी, ब्लड बैंक, एनआईसीयू सहित विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया तथा पूरे अस्पताल परिसर में साफ सफाई पर विशेष जोर देते हुए सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को आपस में समन्वय स्थापित कर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने की बात कही। वहीं दवा को लेकर सिविल सर्जन ने कहा कि किसी भी मरीज को बाहर से दवा खरीदने की आवश्यकता नहीं है। आवश्यक दवाओं की कमी होने पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा बाहर से दवा की खरीद कर मरीजों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रबंधक संजीव मधुकर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।