नहर में डूबी तीन छात्राओं का शव बरामद, एक की तलाश जारी
DIWAKAR TIWARY.
सासाराम। सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुंआ पुल के समीप बीते शनिवार की शाम नहर की तेज धारा में बही चार स्कूली छात्राओं में से तीन छात्राओं का शव स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से रविवार को बरामद कर लिया गया है। हालांकि अभी भी एक शव की खोजबीन चल रही है तथा स्थानीय गोताखोरों के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम भी जुटी हुई है। मुफस्सिल थाने की पुलिस ने नहर से बरामद तीनों शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है तथा चौथे शव की बरामदगी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इधर शव के पोस्टमार्टम के दौरान सदर अस्पताल पहुंची सासाराम के जिला पार्षद नेहा नटराज ने बताया कि धुआं गाँव निवासी मुन्ना यादव की दो पुत्री विपाशा कुमारी व बेबी कुमारी एवं धनजी यादव की पुत्री रिमझिम कुमारी का शव ग्रामीणों की मदद से बरामद कर लिया गया है
जबकि पूर्णवाशी यादव की पुत्री पूजा कुमारी की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि नहर में डूबी सभी बच्चियां नाबालिक थी और इस हृदय विदारक घटना ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है। गौरतलब हो कि धुआं गांव निवासी सभी चार छात्राएं मध्य विद्यालय महदीगंज से पढ़ाई कर वापस अपने गांव लौट रही थी। तभी धुआं पुल के समीप चारों छात्राएं नहर के किनारे पर पैर धोने लगी और इसी दौरान पैर फिसलने से चारों छात्राएं नहर की तेज धारा में बह गईं। जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई। चुकी बच्चियों को डूबता देख वहां मौजूद लोगों ने जब शोर मचाया तो आनन-फानन में पहुंचे ग्रामीणों ने नहर में कूद कर बच्चियों को बचाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन असफल रहे। वहीं एक ही गांव में एक साथ चार बच्चियों के नहर में डूबने से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है तथा परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।