एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो टीम ने श्रेया हत्याकांड को निष्पक्ष जांच कराने को लेकर सरकार के समक्ष लिखा पत्र- आदित्य राज

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार )- एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो टीम ने श्रेया हत्याकांड को निष्पक्ष जांच कराने को लेकर बिहार सरकार को पत्र लिखा है. संगठन के राष्ट्रीय सचिव आदित्य श्रीवास्तव ने औरंगाबाद नबीनगर के बहन श्रेया हत्याकांड मौत की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए कहा है कि बहन श्रेया की रहस्य मौत की घटना पूरे समाज के लिए चिंताजनक है. तथा हृदय विरधारक ,मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना है, श्रेया किसी व्यक्ति विशेष की बहन बेटी नहीं थी यह पूरे समाज की बहन बेटी थी, हम सभी ने अपने समाज की एक बहन को खोया है. जो कि हम सबके लिए काफी पीड़ा दायक है. जिला प्रशासन से एवं राज्य सरकार से मांग करते हैं श्रेया हत्याकांड की जांच पूरी निष्पक्ष रूप से कराई जाए. ताकि मानवता के नैतिकता को शर्मसार कर देने वाले अपराध में जो भी सम्मिलित हो उन्हें समाज के समक्ष उजागर किया जा

और ऐसे दरिंदों को कड़ी से कड़ी सजा देते हुए कानूनी प्रक्रिया से फांसी दी जाए। इस अपराध के पीछे कहीं ना कहीं बहुत बड़ी साजिश नजर आती है, इस घिनौने अपराध में जो भी दरिंदा शामिल हो उच्च स्तरीय जांच के माध्यम से जल्द से जल्द पकड़ा जाए ताकि ऐसी घटनाओं पर लगाम लग सके. उन्होंने आगे कहा कि श्रेया हत्याकांड के मामले को जब तक निष्पक्ष रूप से जांच नहीं हो जाती और इस अपराध के पीछे शामिल दरिंदा जब तक पकड़ा नहीं जाता तब तक बहन के इंसाफ के लिए हम सभी संघर्ष करते रहेंगे. उन्होंने आगे कहा कि एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो की टीम श्रेया मामले को पत्राचार के माध्यम से राष्ट्रपति को भी अवगत कराने का काम करेगी. ताकि मामले को निश्चित निष्पक्ष रूप से जांच की जाए और बहन को न्याय मिल सके.

You may have missed