भाकपा माले ने पेयजल समस्या से निजात दिलाने को लेकर औरंगाबाद समाहरणालय गेट पर किया धरना- प्रदर्शन
विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार)- बिहार के औरंगाबाद में पेयजल समस्या से निजात दिलाने को लेकर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं एवं समर्थको ने समाहरणालय गेट के समीप एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा माले के सत्येंद्र कुमार कर रहे थे. धरना प्रदर्शन के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सत्येंद्र कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई गई नल जल योजना पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है. वही औरंगाबादवासी पेयजल समस्या को लेकर दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर है. वहीं जिला प्रशासन मूक दर्शक बनकर देख रही है. उन्होंने आगे कहा कि औरंगाबाद में श्री सीमेंट का निर्माण होने से औरंगाबादवासियो को पेयजल संकट का सामना उठाना पड़ा है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल का घोर संकट बना हुआ है. सबसे ज्यादा परेशानी मवेशियों के साथ है . इसके बावजूद भी जिला प्रशासन एवं बिहार सरकार पेयजल समस्या को दूर करने की जगह चुपी साधे हुए हैं.
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के समीप कई बार श्री सीमेंट को लेकर आंदोलन किया गया. लेकिन परिणाम कुछ नहीं निकल सका . आज स्थित है कि औरंगाबादवासी पेयजल संकट को लेकर परेशान है. उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार पेयजल समस्या को दूर करने को लेकर करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रही है ,लेकिन परिणाम धरातल पर उतरने की जगह हवा में तैर रही है. भाकपा माले के कार्यकर्ताओं एवं समर्थको ने जिला प्रशासन को ज्ञापन देते हुए कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट की समस्या दूर नहीं किया गया तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा. धरना प्रदर्शन के दौरान हाथ में भाकपा माले के बैनर झंडा के साथ कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने जिला प्रशासन व बिहार सरकार के विरुद्ध नारे लगाते रहे. इस दौरान काफी संख्या में महिला समर्थक भी मौजूद थे.