पेयजल समस्या को लेकर वार्ड पार्षदों का प्रदर्शन

WhatsApp Image 2024-06-13 at 6.02.22 PM

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। बीते कई दिनों से शहर में गहराए पेयजल संकट को लेकर नगर निगम सासाराम के कई वार्ड पार्षदों ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया। नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल पर पेयजल समस्या का आरोप मढ़ते हुए वार्ड पार्षदों के एक गुट ने नगर आयुक्त का शव यात्रा निकाला तथा नगर निगम कार्यालय के बाहर पुतला दहन करते हुए उनके विरोध में नारेबाजी की।

वार्ड पार्षदों का आरोप है कि नगर आयुक्त पेयजल समस्या को दूर करने में रुचि नहीं ले रहे हैं तथा लगातार उनके द्वारा विकास कार्यों में बाधा पहुंचाई जा रही है। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए नगर निगम कार्यालय में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी तथा सदर एसडीओ आशुतोष रंजन भी मौके पर मौजूद दिखे।