लिफ्टिंग चैंपियनशिप मे बिहार की स्टार लिफ्टर केसपा निवासी हेमा शर्मा ने शानदार प्रदर्शन कर दोहरा स्वर्ण एक रजत पदक किया अपने नाम
विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार)- आई एच एफ एफ शेरू क्लासिक व स्ट्रांगमैन एंड स्ट्रांगवीमेन चैंपियनशिप में केसपा की हेमा को दोहरा स्वर्ण और एक रजत पदक से सम्मानित किया गया. बताते चलें कि नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित इंटरनेशनल हेल्थ एंड फिटनेस फेस्टिवल के तत्वावधान में शेरू क्लासिक पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में पहले दिन बिहार की स्टार लिफ्टर हेमा शर्मा का शानदार प्रदर्शन रहा .उन्होंने अपने भार विभाग में डेडलिफ्ट इवेंट के अंदर स्वर्ण और बेंच प्रेस इवेंट के अंदर रजत पदक हासिल किया .उन्होंने 63 किलो भार वर्ग में 162.5 किलो डेडलिफ्ट और 77.5 किलो बेंच प्रेस किया .दूसरे दिन उन्होंने स्ट्रांगमैन एंड स्ट्रांग वीमेन चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर 63 किलो भार वर्ग में 162.5 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.उनके इस शानदार प्रदर्शन से उनके कोच अशोक कुमार गुप्ता, खेल प्रशंसाकों एवं केसपा गांव में खुशी का माहौल कायम है. ग्रामीण समाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर ने कहा है कि हेमा ने कई अवसर पर देश का गौरव बढ़ाया है, एवं अपनी प्रतिभा कों सिद्ध किया है, लेकिन आज तक उसे सरकार से कोई सहयोग प्राप्त नही हो रहा है . श्री शेखर ने बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार से प्रतिभा सिद्ध करने वाले खिलाड़ियों को सहयोग देने की सिफारिश किया है .अब देखना है कि श्री शेखर के सिफारिश पर बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार कितना अमल करता है ,यह तो आने वाला समय बताएगा. लेकिन जिस प्रकार से सरकार द्वारा उदासीनता रवैया अपनाया गया है. जो चिंता का विषय है.