ट्रेक्टर के ट्रॉली पलटने सें 18 वर्षीए सूरज कुमार की हुई मौत

WhatsApp Image 2024-05-30 at 8.13.30 PM

प्रेम कुमार (परैया ).

परैया थाना के अंतर्गत कपसिया पंचायत के मुर्गीया बिगहा एवं लक्ष्मण बिगहा के बिचो – बीच बधार में ट्रेक्टर के ट्रॉली पलटने सें मौत हो गया मौत की खबर आग के तरह फैल गई मृतक के भाई मोनू पासवान द्वारा बताया गया की सूरज कुमार ट्रेक्टर पर रहकर काम करता था लेकिन दिन गुरुवार को कम करने के दरमियान ट्रेक्टर के ट्रॉली पलटने सें उसका मृत्यु हो गया इसकी सुचना परैया थाना के थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार को मिली घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गया अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल में भेज दिया गया आपदा सें मिलने वाले लाभो को अंचला अधिकारी केशव किशोर ने दिया एवं मांझीयामा पंचायत के समाजसेवी नागेंद्र कुमार उर्फ़ शिव जी के द्वारा मृतक परिवार दिया गयाॉ.