पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार करने के लिए खोजी कुत्ता का लिया सहारा….

विश्वनाथ आनंद कि रिपोर्ट….
टिकारी( बिहार )-टिकारी प्रखंड अंतर्गत मां तारा नगरी केसपा ग्राम में बृहस्पतिवार की रात्रि में कौशल कुमार और रामप्रवेश शर्मा के घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की मांग घटना को अंजाम दिया। कौशल कुमार के घर से लाखों का आभूषण एवं नगदी की चोरी हुई। राम प्रवेश शर्मा पूरे परिवार के साथ रांची में रहते हैं, उनके घर का सारा समान बिखरा हुआ था।
चोरी की सूचना के उपरांत अलीपुर थाना ने जांच शुरू कर दिया है। पुलिस ने खोजी कुत्तों की मदद से जांच शुरू कर दिया है। आश्चर्य का विषय है कि बृहस्पतिवार की संध्या में कौशल शर्मा के निकट के परिवार स्व नरेश शर्मा का श्राद्ध कर्म का आयोजन था, एवं गांव में बारात आई हुई थी। गांव में चहल – पहल का माहौल था।
स्थानीय निवासियों ने पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा की भावना बहाल हो सके। ग्रामीण हिमांशु शेखर ने कहा है कि, कुछ वर्ष पूर्व भी केसपा गांव में चोरी की घटना हुई थीं, जिसका उद्भेदन प्रशासन द्वारा नहीं हो सका है।