ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद मस्जिद में गूंजीं दुआएं… जुम्मे की नमाज में नमाजियों ने सेना की सलामती की मांगी दुआ…

विश्वनाथ आनंद कि रिपोर्ट
औरंगाबाद( बिहार) :- शुक्रवार को जुम्मे की नमाज में शहर के पठान टोली मस्जिद में भारत की जीत और पाकिस्तान की हार के लिए दुआ किया गया , जिसमें मुस्लिम समुदाय के पैगाम ए इंसानियत के अध्यक्ष मो शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ,पठनटोली मस्जिद के इमाम गुलाम रसूल कादरी ,अप इमाम सलीम अख्तर ,मस्जिद के सेक्रेटरी सैयद जुबेर उर्फ सोनू ,वफ्फ कमेटी के अध्यक्ष शरीफ उर्फ गुलफाम खान, रहमत अंसारी, मो अजीम खान, मो शाहनवाज आलम ,चांद खान ,नईम नियाजी ,मोहम्मद मिनहाज खान, मो कमाल ,मोहम्मद जैनुल अंसारी, यासिर खान, अल्तमश खान, अमन खान, शमशाद हुसैन, पप्पू खान ने संयुक्त रूप से कहा की पाक के कायराना हरकत के खिलाफ खड़ा है पूरा हिंदुस्तान।
पैगाम ए इंसानियत के अध्यक्ष सल्लू खान ने कहा अल्लाह हमारे फौजियों को ताक़त दे, उनके हौसले और मजबूत करें। उन्होंने भारत सरकार की कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने जो कायराना हरकत की है, उसके जवाब में हिंदुस्तान पूरी मजबूती से खड़ा हैं। मुझे यकीन हैं कि पाकिस्तान इस बार भी नाकाम रहेगा। भारत की जीत के लिए मांगी दुआ भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर शहर की पठान टोली मस्जिद , पठान टोली में जुम्मे की नमाज पड़ी गई. साथ ही भारत की सफलता पर हजारों मुस्लिम लोगों ने दुआ मांगी है।
दुआ के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भारत का तिरंगा लेकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए पाकिस्तान की हार की दुआ, हाथों में तिरंगा लेकर बड़ी संख्या में पहुंचे लोग ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद मस्जिद में गूंजीं दुआएं… जुम्मे की नमाज में नमाजियों ने सेना की सलामती की मांगी दुआ ।