केसपा ग्राम में बुद्ध जयंती की तैयारियां जोरों पर….

IMG-20250510-WA0005

 

विश्वनाथ आनंद की रिपोर्ट 

टिकारी (बिहार)-गया जिला के टिकारी अनुमंडल अंतर्गत माँ तारा नगरी केसपा ग्राम में भगवान गौतम बुद्ध की 2587 वीं जयंती समारोह की तैयारी जोरों पर हैI बैशाख पूर्णिमा का दिन बौद्ध धर्मालंबियों के लिए विशेष महत्व का दिन होता है, इसी दिन भगवान गौतम बुद्ध का जन्म, ज्ञान प्राप्ति एवं महापरिनिर्वाण हुआ थाI इस विशेष दिन को बौद्ध धर्म में त्रिविध जयंती भी कहा जाता हैI आगामी 12 मई को बुद्ध जयंती हैI सैकड़ों वर्षों से केसपा ग्राम में भगवान गौतम बुद्ध की आदमकद प्रतिमा खुले आकाश के नीचे उपेक्षित है I इस गांव में बौद्ध धर्म से जुड़े कई साक्ष्य है, लेकिन सरकार की नजरों से ओझल हैI इतिहासकारों के अनुसार भगवान गौतम बुद्ध के महापरिनिर्वाण के उपरांत उनके परम अनुयायी महाकश्यप के नेतृत्व में बौद्ध धर्म की पहली सभा का आयोजन केसपा ग्राम में हुआ थाI प्राचीन काल से यह गांव हिंदू एवं बौद्ध धर्मालंबियों की आस्था का केंद्र रहा हैI ग्रामीण हिमांशु शेखर ने बताया है कि, बुद्ध जयंती के अवसर पर लोक आस्था का महाकेंद्र माँ तारा देवी मंदिर प्रांगण से शोभा यात्रा का प्रारंभ किया जाएगा I यह शोभा यात्रा माँ तारा देवी मंदिर और लोकेश्वर बुद्ध के प्रांगण से प्रारंभ होकर , कमल का फूल, भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा , विष्णु नारायण मंदिर से होते हुए सूर्य मंदिर में स्थापित बुद्ध पद चिन्ह पर समाप्त होगी I इसके उपरांत माँ तारा देवी मंदिर प्रांगण में अतिथियों का स्वागत किया जाएगा एवं बुद्ध जयंती के अवसर पर लोग अपने विचारों को रखेंगेI इस कार्यक्रम में शिक्षाविद, प्रशासनिक अधिकारी, समाजिक कार्यकर्ता,जनप्रतिनिधि एवं कई चर्चित विचारक भाग ले रहे हैंI