पंचायती राज मंत्री का बिक्रमगंज में किया गया स्वागत
चंद्रमोहन चौधरी ।
पटना से सासाराम जा रहे पंचायती राज मंत्री केदारनाथ गुप्ता का बिक्रमगंज शहर के सासाराम रोड में चंदन ड्रेसेज के पास भव्य स्वागत किया गया। नगरपरिषद के पूर्व सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता ने उन्हें फूलों का माला और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। वहीं नविनचंद साह ने फूलों का माला और बुके देकर स्वागत किया। इनके अलावा वैश्य नेता खुशीचंद गुप्ता, अंजनी प्रसाद, राजेन्द्र गुप्ता, वार्ड पार्षद रामजी प्रसाद, सुरेन्द्र प्रसाद, सत्यदेव प्रसाद, सुदर्शन गुप्ता, अनिल प्रसाद, मुन्ना प्रसाद, निरज गुप्ता सहित कई लोगों ने फूलों का माला देकर स्वागत किया।
इस दौरान मंत्री ने लोगों खासकर वैश्य समाज के लोगों से एनडीए गठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील की। कहां की देश के विकास और अखंड भारत के निर्माण के लिए तीसरी बार नरेन्द्र मोदी के हाथों में देश का बागडोर सौपना है। अभी तक बिहार में हुए चुनाव में सभी सीटें एनडीए के खाते में जा रही है। अंतिम चरण में भी स्थिति काफी मजबूत है। देश के विकास रूपी महायज्ञ में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी है।