ब्लेस इंटरनेशनल स्कूल में मनोरंजनक एवं समर कैंप का आयोजन,बच्चों ने उठाया लुफ्त
संतोष कुमार ।
अनुमण्डल क्षेत्र के अकबरपुर प्रखण्ड क्षेत्र के माखर के समीप एनएच 20 के किनारे अवस्थित ब्लेस इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को मनोरंजक एवं समर कैंप का आयोजन किया गया।जिसका छात्र-छात्राओं ने भरपूर लुफ्त उठाया।स्कूल की निदेशक शागुफ्ता यास्मीन ने बताई कि विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से ब्लेस इंटरनेशनल स्कूल में समर कैंप 2024 का सफल आयोजन कराया गया।स्कूल मैनेजमेंट के आदेश पर यह समर कैंप गुरुवार 23 मई से शुरू हो कर शनिवार 25 मई तक आयोजित कराया गया,जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा संगीत और कला से जुड़ी गतिविधियां कराई गईं,तो कई बच्चों को आर्ट और क्राफ्ट व हस्तशिल्प से जुड़े कार्यक्रम करवाये गए।विद्यार्थियों द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम भी किए गए।इन तीन दिनों में आयोजित समर कैंप में शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों का बखूबी साथ निभाया।विद्यार्थी इस आयोजन से काफी प्रसन्न हुए एवं साथ अभिभावकों में इस आयोजन को ले कर काफी उत्साह देखा गया। गौरतलब है
कि आयोजित सभी प्रतियोगिताओं के लिए अनेक विजेताओं का चयन भी किया गया है।जिन्हें सोमवार को पुरुस्कारों से सम्मानित करने की घोषणा विद्यालय मैनेजमेंट द्वारा किया गया है।समर कैंप के तीनों दिन सभी प्रतियोगियों को उपहार और रिफ्रेशमेंट उपलब्ध कराया गया।वहीं क्षेत्र के एकमात्र सीबीएसई मान्यता प्राप्त विद्यालय ब्लेस इंटरनेशनल स्कूल में आए दिन ऐसे उत्साहवर्धक और अनोखे कार्यक्रमों का आयोजन होते रहता है,जिसकी खुशी और विद्यार्थी जीवन पर पड़ने वाला असर विद्यालय के बोर्ड्स के परिणामों में साफ देखा जा सकता है।साथ ही बताया कि समर कैम्प की समाप्ति के बाद विद्यालय एवं आसपास के क्षेत्रों में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगणों के सहयोग से पौधरोपण भी किया गया।इस दौरान स्कूल की प्रधानाध्यापिका नुसरत प्रवीण,शिक्षक प्रवीण व चंद्रकांता समेत दर्जनों बच्चे मौजूद रहे।