निर्वाचन आयोग द्वारा मनोनीत व्यय प्रेक्षक विकास जोशी की अध्यक्षता में औरंगाबाद निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग में किया गया बैठक
विश्वनाथ आनंद।
औरंगाबाद (बिहार )- काराकाट लोक सभा निर्वाचन 2024 के सफल आयोजन एवं संचालन हेतु भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार सरकार के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में निर्वाचन आयोग द्वारा मनोनीत व्यय प्रेक्षक विकास जोशी की अध्यक्षता में निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग में एक बैठक आहूत किया गया. बैठक में सर्वप्रथम निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं राज्य कर संयुक्त आयुक्त रवि रंजन आलोक ने भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में कार्यान्वित किए हुए कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला. बैठक में व्यय प्रेक्षक के द्वारा निर्वाचन में की जाने वाली व्यय से संबंधित दिशा- निर्देश एवं जानकारी प्रदान की गई .बैठक को संबोधित करते हुए व्यय प्रेक्षक ने बिंदूवार व्यय से संबंधित विस्तृत जानकारी एवं चुनाव आयोग का दिशा- निर्देश प्रेषित किया. व्यय प्रेक्षक के द्वारा लेखा दल द्वारा शैडो रजिस्टर में की गई ,प्रविष्टि के संबंध मेंजानकारी प्राप्त की. तथा विस्तृत दिशा निर्देश भी दिए . बैठक में यह भी बताया गया कि किसी भी अभ्यर्थी के द्वारा जो सभा रैली या कोई भी गतिविधियां आयोजित की जाती ,इसमें वी एस टी के द्वारा जो सभा, रैली एवं अन्य गतिविधियां की तैयारी की जाती है ,उसे वी वी टी के द्वारा अवलोकन किया जाता है,
इसके अवलोकनोपरांत् लेखा दल को अग्रसारित करने के उपरांत लेखा दल इसकी सम्यक जांच करते हुए एवं अधिसूचित दर तालिका के आधार पर लेखांकन करते हुए इसकी प्रविष्टि अवश्य रूप से छाया पंजी में करना सुनिश्चित करेंगे.इसी क्रम में उन्होंने आगे बताया कि लेखा जांच का कार्य सासाराम समाहरणालय में 21,26 एवम 30 मई को निर्धारित है. इस लेखा जांच में सहायक व्यय प्रेक्षक को भाग लेने हेतु निर्देशित किया गया.व्यय प्रेक्षक के द्वारा सहायक व्यय प्रेक्षक की कार्यों पर संतोष व्यक्त किया गया तथा निर्वाचन आयोग के द्वारा प्राप्त कंपोडियम के आलोक में कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया.इसका प्रतिवेदन तैयार कर लेखा दल को अग्रसारित किया जाएगा.व्यय प्रेक्षक के द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के कंपोडियम के आलोक में करने हेतु निर्देश दिया गया. बैठक में उपस्थित ए ई ओ और अकाउंटिंग टीम को भी नियमावली से अवगत कराते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा आवंटित कार्य करने हेतु निदेश दिया गया.इस बैठक में गुंजन कुमार कुमार, राज्य कर सहायक आयुक्त संतोष कुमार ,राज्य कर आयुक्त अनामिका कुमारी ,राज्य कर सहायक आयुक्त पीकेश कुमार, डॉ निरंजय कुमार ,गांधीजी, चंदन कुमार , तबरेज कुमार एवं सभी लेखा दल के सदस्य उपस्थित थे .नोडल पदाधिकारी रवि रंजन आलोक ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि लेखा दल द्वारा संबंधित विवरण शैडो रजिस्टर में प्रविष्टि की प्रक्रिया को व्यय प्रेक्षक के द्वारा जानकारी प्राप्त की गई .तथा आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया है. जिसका शत प्रतिशत पालन किया जा रहा है.