कॉंग्रेस का 5 न्याय और 25 गारंटी देश के प्रत्येक नागरिक को आर्थिक व सामाजिक सुरक्षा का कवच प्रदान करेगा
मनोज कुमार ।
कॉंग्रेस नीत इंडिया गठबंधन का प्रण है कि इसकी आने वाली सरकार देश के युवा, महिला, किसान, मजदूर, एवं हिस्सेदारी न्याय के तहत तुरंत निम्नलिखित कार्यो को पूरा करेगी।
बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, शिव कुमार चौरसिया, श्रवण पासवान, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आलम, मोहम्मद समद, रूपेश चौधरी, राहुल चंद्रवंशी,कौशलेंद्र यादव बुढ़ा, बिंदा यादव धर्मशाला, आदि ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनते केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों में खाली 30 लाख पदों पर तुरंत बहाली होगी, तथा युवाओं के देशभक्ति पर सवाल उठाने वाली अग्निवीर योजना बंद होगी।
देशभर की गरीब महिलाओं को महालक्ष्मी गारंटी योजना के तहत 8500 रुपया प्रतिमाह उनके खाते में सीधा ट्रांसफर किया जाएगा, जिससे वो बढ़ती हुई महँगाई से मुकाबला कर सके।
अन्न दाता किसानो के आय बढ़ाने के लिए MSP की गारंटी, उनके सभी पुराने कर्ज की माफ़ी, इनपुट पर GST हटाने, सभी किसान, मजदूर, महिलाएं को 25 लाख तक का मुफ्त इलाज।
श्रमिकों के लिए योजना ₹400 ka न्यूनतम मानदेय, खाद्य सुरक्षा कानून में राशन 05 किलो से 10 किलो दुगुना करना, शहरी रोजगार गारंटी व सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा।
देशभर के स्नातक, डिप्लोमा होल्डर को प्रतिमाह 8500 रुपया का स्टाइपेंड देने।नेताओं ने कहा कि देशभर के देवतुल्य मतदाता मालिको से कॉंग्रेस नीत इंडिया गठबंधन की सच्चाई पर भरोसा कर जुमले बाज़ मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया है।