श्री राधा- कृष्ण एवं शिव-पार्वती मंदिर निर्माण को लेकर रखी गई आधारशिला, बनेगा भव्य मंदिर

धीरज ।

मंदिरों के निर्माण से ही धर्म की रक्षा संभव: पं राजा आचार्य।

गया। विष्णु नगरी गया धाम में श्री राधा कृष्ण एवं शिव पार्वती मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर शुक्रवार को शुभ मुहूर्त के अनुसार भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है।स्थानीय नई गोदाम स्थित पीपरपांती चौराहे पर वैदिक पाठशाला मंत्रालय के रामाचार्य पं राजा आचार्या जी के सानिध्य में भक्ति भावना के साथ उनके शिष्यों द्वारा वैदिक मंत्रोंच्चारण के बीच मुख्य यजमान कुमार रोहित एवं उनकी धर्मपत्नी मेघा लाल के द्वारा पूरे विधि विधान के साथ पूजा -अर्चना कर मंदिर निर्माण कार्य की आधारशिला रखी है। इस दौरान श्री विष्णुपद वैदिक पाठशाला के बच्चों के द्वारा वैदिक मंत्रोंच्चारण और विष्णु सहस्त्रनाम के पाठ से आसपास का माहौल भक्तिमय हो उठा है। पं राजा आचार्य ने कहा की श्री गया गजाधर के धरा-धाम में श्री राधा कृष्ण सहित अन्य देवी देवताओं के मूर्ति स्थापना को लेकर मंदिर निर्माण करने की योजना है। जो बड़ा ही हर्ष का विषय है।मंदिर निर्माण से गया क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि मंदिरों के निर्माण से ही धर्म की रक्षा और राष्ट्र का उत्थान होता है।


इस मौके पर रौनियार वैश्य समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों सहित आसपास के क्षेत्र के लोगों में काफी उमंग एवं उत्साह देखा गया है।वर्षों से मंदिर निर्माण की बाट जो रहे उक्त प्रस्तावित स्थल पर मंदिर जीर्णोद्धार समिति के अथक प्रयास से किए गए भूमि पूजन के उपरांत निर्माण कार्य शुभारंभ होने पर समाज के लोगों ने जमकर सराहाना की है।
मंदिर जीर्णोद्धार समिति के पदाधिकारी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि नई गोदाम मोहल्ले में प्राचीन काल से देवी- देवताओं के मंदिर हैं,जो हमारे पूर्वजों से मिली है। इस ऐतिहासिक विरासत को संरक्षित और विकसित करना हमारा कर्तव्य बनता है इसी उद्देश्य को लेकर के नए और आधुनिक रूप में राधा कृष्ण जी एवं शिव-पार्वती का भव्य और आकर्षक मंदिर बनाया जाएगा। जो श्रद्धालुओं के लिए दर्शनीय और आस्था का केंद्र रहेगा। भूमि पूजन के बाद लोगों के बीच भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया है।मंदिर जीर्णोद्धार समिति के पदाधिकारी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि मंदिर निर्माण होना हम सबों के लिए खुशी की बात है। मंदिर निर्माण के लिए सभी सनातन धर्मावलंबी सहयोग देकर यश के भागी बनें।पुरे इलाके की सफाई वार्ड पार्षद डिम्पल कुमार सुबह से ही करवाई एवं चुना का छिड़काव करवाई है।इस मौके पर रौनियार वैश्य समाज के अध्यक्ष ,महामंत्री अरुण कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष अजय प्रसाद गुप्ता,रौनियार महिला समिति किरण गुप्ता, मौजी लाल ट्रस्ट के अशोक प्रसाद, बालमुकुंद प्रसाद,राहुल महाजन, अमिताभ गुप्ता,सिमा गुप्ता, अरविंद आदित्य, रोहीत कुमार आनंदी माई,जगत किशोर गुप्ता,,माधुरी गुप्ता, सुनैना गुप्ता, ममता महाजन,अंजू गुप्ता राजकुमारी गुप्ता, गुड्डी गुप्ता, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के विभाग महामंत्री रामकुमार बारिक, हिंदू हेल्पलाइन के जिला अध्यक्ष विशाल कुमार बारिक,मेघा गुप्ता, नीता गुप्ता,नेहा कुमारी एवं अश्वनी कुमार समेत बड़ी संख्या में हिंदू सनातनी और रौनियार समाज के लोग उपस्थित थे।