चुनावी कार्य से हटने के लिए खराब स्वास्थ्य का नहीं चलेगा बहाना, 4, 6 एवं 7 मार्च को होगा स्वास्थ्य जांच
दिवाकर तिवारी ।
डीएम के निर्देश पर मेडिकल टीम गठित।
सासाराम। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर चुनावी कार्य में प्रतिनियुक्त वैसे कर्मी जो खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर निर्वाचन कार्य से मुक्त होना चाहते हैं उन्हें अब स्वास्थ्य परीक्षण से गुजरना होगा। निर्वाचन कार्य से मुक्त करने के लिए दिए गए आवेदनों को देखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवीन कुमार ने सभी कर्मियों के स्वास्थ्य जांच के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत प्राप्त आवेदनों के सत्यता की जांच के लिए जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में आगामी 4, 6 एवं 7 मई को सुबह 10 बजे सभी संबंधित चुनावी कर्मी मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित होंगे।
जहां उनके स्वास्थ्य की जांच की जाएगी और इसके बाद हीं कोई निर्णय लिया जाएगा। बता दें कि लोकसभा चुनाव में लगाए गए कई कर्मियों द्वारा निर्वाचन कार्य से मुक्त करने के लिए अस्वस्थता व विकलांगता का उल्लेख करते हुए आवेदन पत्र दाखिल किया गया है। जिनके आवेदन पत्रों पर निर्णय लेने हेतु उनकी सत्यता की जाँच मेडिकल बोर्ड के माध्यम से की जाएगी। विशेष परिस्थिति को छोड़कर वैसे कर्मी जो मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित नहीं होंगें उनके बारे में यह समझा जायेगा कि वे निर्वाचन कार्य कराने हेतु पूर्णतः स्वस्थ्य एवं सक्षम है तथा वैसे कर्मियों का द्वितीय नियुक्ति पत्र भी निर्गत कर दिया जायेगा। साथ हीं निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।