भीषण गर्मी को देख पेयजल समस्या निदान हेतु ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधियों के संग बीडीओ ने की बैठक

संतोष कुमार ।

प्रखंड क्षेत्र में भीषण गर्मी में उत्पन्न पेयजल समस्या के समाधान हेतु प्रखंड कार्यालय में बीडीओ अनिल मिस्त्री के नेतृत्व में ग्राम पंचायत के मुखिया,पंचायत सचिव,तकनीकी सहायक, पीएचडी जेई के साथ बैठक की गयी।बीडीओ ने बताया कि ग्राम पंचायतों में उत्पन्न पेयजल समस्या के निराकरण हेतु विस्तार से चर्चा किया गया। इसके अलावा ग्राम पंचायतों में संचालित नल जल योजनाओं की भी समीक्षा किया गया। साथ हीं ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार के द्वारा लगाए गए चापाकल के अद्यतन जानकारी ली गई। बीडीओ ने बताया कि गर्मी के शुरूआत में हीं रजौली प्रखंड क्षेत्र के सवैयाटांड़ पंचायत एवं हरदिया पंचायत के दर्जनों गांव में पानी की समस्या विकट रूप से उत्पन्न हो गयी है।जिसका निराकरण करने को लेकर पीएचडी जेई चंदन कुमार के द्वारा आश्वासन दिया गया है।

इसके अलावा रजौली पश्चिमी पंचायत के सिमरकोल गांव में नल जल की पानी नहीं पहुंची है। अमावां पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर 13 में नल जल योजना विगत छह महीने से बंद है।इसके अलावा चितरकोली पंचायत के वार्ड नंबर चार में अब तक पीएचडी विभाग के द्वारा नल जल योजना का कार्य नहीं कराया गया है।जिसके कारण उत्पन्न पेयजल की समस्या से पीएचडी जेई को अवगत कराकर निराकरण करने हेतु निर्देश दिया गया है।जिसके का बाद पीएचडी जेई ने आश्वस्त किया गया कि खराब चल रहे चापाकलों की जल्द से जल्द मरम्मती करा दी जाएगी।इसके अलावा हरेक पंचायत में भी दो-दो चापाकल पीएचडी के द्वारा लगाए जाएंगे। जिसकी सूची बीडीओ के द्वारा मांग की गई है।जिन क्षेत्रों में पानी की ज्यादा समस्या रहेगा वहां दो-दो चापाकल स्थल चिन्हित कर लगाए जाएंगे।बैठक में बीपीआरओ राजन कुमार, तकनीकी सहायक रूपम कुमारी, दिब्या कुमारी, पायल कुमारी सहित कई पंचायतों के मुखिया व पंचायत सचिव मौजूद रहे।