महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन का एकदिवसीय बैठक संपन्न

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी( बिहार)- एकल अभियान टिकारी संच अंतर्गत दुर्गास्थान के समीप चल रही महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन का एक दिवसीय बैठक आहूत किया गया. बैठक में एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन के कार्यकारी निर्देशक भास्कर शर्मा ने उपस्थित हुए और सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के बारे में अबतक का रिपोर्ट तलब किया.क्षेत्र में जो भी महिला इस प्रशिक्षण केंद्र के तहत सिलाई संबंधित कोर्स हासिल किया उसे अपने ग्राम में ही 02सिलाई मशीन लेकर ग्राम स्तर तक महिला को सशक्त करने पर बल देने हेतु निर्देशित किया गया. फिलहाल अकबरपुर, जरहीपर, कोंच के ग्राम कोंच और खैरा (अमरा) में चल रही है।

जिसे और भी ग्राम स्तर पर केंद्र खोलकर महिला को सशक्त करना है. बैठक में उपस्थित होने वालों में प्रशिक्षक कुमारी छायावती, संजना कुमारी, छात्र में रिमझिम कुमारी, महारानी कुमारी, सवाना प्रवीण, साजली प्रवीण, सहनाज प्रवीण, रूपा कुमारी, सपना कुमारी सहित दर्जनों लोगों का नाम शामिल है. वही इस मौके पर संच पदाधिकारी में संच अध्यक्ष गणेश प्रसाद, संच सचिव शिव बल्लभ मिश्र, एकल अभियान उतर बिहार आरोग्य प्रशिक्षक भरत कुमार, संच प्रमुख महेश कुमार भी मौजूद रहे.