द डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में भगवान हनुमान एवं बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाई गई

चंद्रमोहन चौधरी ।

बिक्रमगंज के द डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में प्रातःकालीन सभा में हनुमान जी को पुष्पांजलि और धूप दीप देकर और मंत्रोच्चार के साथ उनकी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय की कक्षा सातवीं के छात्र आर्यन मिश्र को हनुमान जी के परिधान से सुसज्जित किया गया।कक्षा सातवीं के छात्र पंकज केशरी ने अपने भाषण के द्वारा हनुमान जी के जीवन और उनके आदर्श पर प्रकाश डाला। सन 1857 की क्रांति में अंग्रेजों के दांत खट्टे करनेवाले बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती भी मनाई गई। छात्र चंदन कुमार ने वीर कुंवर सिंह की वीरता और उनके बलिदान की कहानी कही।

द डीपीएस के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने बताया कि भक्त शिरोमणि श्री हनुमान जी सकल विघ्नों का नाश करनेवाले हैं। उनका जीवन हमें प्रेरणा देता है कि पुरुषार्थी के लिए कोई भी काम असंभव नहीं है। साथ ही हनुमान जी ने यह भी सीख दी है कि प्रत्येक काम को अपना कर्तव्य मानकर करें। उसका श्रेय स्वयं लेने का प्रयास न करें। अखिलेश कुमार ने राष्ट्र की मजबूती के लिए बालकों को हनुमान जी की तरह सशक्त मांसपेशियां और भुजाएं बनाने की भी बात कही। बाबू कुंवर सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए बिहार और भारत का मस्तक दुनियाभर में ऊंचा करनेवाले वीर बांकुड़ा को पूरे विश्व का ऐतिहासिक पुरुष बताया। उन्होंने कहा कि 80 वर्ष की अवस्था में तलवार उठाकर कुंवर सिंह ने यह प्रेरणा दी कि सफलता के लिए उम्र नहीं बल्कि जुनून हावी रहना चाहिए।