राहुल गांधी के भागलपुर की चुनावी सभा से छात्र, नौजवान, किसान, मजदूर. में भारी उत्साह _ इंडिया गठबंधन
मनोज कुमार।
आज भागलपुर में विश्व लोकतंत्र के इकलौता महानायक राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव के संयुक्त चुनावी सभा से छात्र,नौजवान, किसान, मजदूर, महिलाएं एवं आमजन काफी उत्साहित हैं ।बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, प्रद्युम्न दुबे, दामोदर गोस्वामी, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद समद, रूपेश चौधरी, अशोक राम, सुजीत गुप्ता आदि ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने चुनावी भाषण में देश के युवाओ को प्रतिमाह साढ़े आठ हजार रुपया देने, किसानो के सभी प्रकार के कर्ज माफ़ी, तथा ए म ए स पी की गारंटी, महिलाओ को प्रतिमाह दो हजार, मनरेगा मजदूरों को प्रतिदिन 400 रुपया मजदूरी आदि की घोषणा से लोगों में भारी उत्साह है।
नेताओं ने कहा कि देश के सजग, साहसी, संघर्षशील, ईमानदार, विकासशील, लोकप्रिय नेता, आमजन की आवाज, संपूर्ण देश में विगत दस साल से मोदी सरकार के नाकामियों एवं विफलताओं को उजागर करने वाले राहुल गांधी की भागलपुर की सभा ने बिहार की चुनावी फिजा ही बदल दिया।नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी के साथ बिहार के युवाओ के चहेता तेजस्वी यादव के मंच साझा कर बिहार में इंडिया गठबंधन को सशक्त एवं मजबूती प्रदान किया है।नेताओं ने कहा कि कॉंग्रेस पार्टी के घोषणापत्र मे पांच न्याय एवं पच्चीस गारंटी देश के जनमानस के लिए न्याय पत्र है, जो देश के इतिहास में पहली बार ऐसी घोषणा की गई है।
नेताओं ने कहा कि युवा न्याय, किसान न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय, हिस्सेदारी न्याय से देश के सभी लोगों न्याय मिलेगा।
नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी की भाजपा गठबंधन को 150 सीट पर सिमटने की बातें सही प्रतीत होगी जिसकी चर्चा वे सम्पूर्ण भारत में विगत कई दिनों से कर रहे हैं।