सल्लू खान ने आपसी भाईचारा का संदेश देते हुए मतदाताओं को मतदान केंद्र पर मतदान करने की किया अपील

विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद (बिहार):- लोकतंत्र में सभी को अधिकार है कि अपने मतदान का इस्तेमाल करें. अपनी पसंद के जनप्रतिनिधि चुनने के लिए जरूर मतदान करने के लिए पहुंचे.आपसी भाईचारा बनाए रखें.किसी अफवाह पर ध्यान न दें.राष्ट्र के नाम मतदान करें ,और अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाएं. सारे काम बाद में किए जाएं पहले मतदान करें और परिवार का मतदान कराएं.इससे ही लोकतंत्र की मजबूूती बनी रहेगी. उक्त जानकारी समाजसेवी मो. शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने मतदान करने जाते व आते लोगों का गुलाब का फूल देकर स्वागत किया.

कहा किईमानदारी से अपने मत का प्रयोग करें.मतदान हमारा अधिकार है. इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए.इमानदारी से अपने मत का प्रयोग करें.अच्छा प्रतिनिधि चुने और सभी को मतदान के लिए प्रेरित करें.मतदाता ने मतदान करने वाले मदरसा इस्लामिया मतदान केंद्र पर जाने वाले विक्की कुमार, सूरज कुमार सैयद मुजफ्फर कादरी, सैयद इकबाल, अहमद रवि कुमार सिंह, सचिन कुमार सिंह, मो. कलीमुद्दीन सहित मतदाता लोगों ने पैगाम ए इंसानियत मुस्लिम समुदाय के अध्यक्ष सल्लू खान के इस काम की सराहना करते हुए कहा कि यह एक अच्छा पहल है ,जो हर व्यक्ति समाज के प्रति एक अच्छा संदेश जाएगा.