आस्था हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया रामनवमी का त्योहार
चंदन मिश्रा ।
शेरघाटी में जय श्रीराम के जयघोष के साथ निकली भव्य शोभायात्रा
महाराष्ट्र एवं हरियाणा के कलाकरो ने बिखेरा जलवा
शेरघाटी।हिन्दुओं का प्रमुख त्योहार रामनवमी शेरघाटी में आस्था हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. इस उपलक्ष्य में शहर के प्रमुख स्थानो के अलावा मुख्य मार्ग पूरी तरह भगवा ध्वज से पटा नज़र आया.मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्म दिवस को रामनवमी के रूप में मनाने की परंपरा है.श्री रामनवमी के दिन हवा में लहराते भग्वा ध्वज के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इस दौरान भक्ति गीतों से पूरा इलाका गुंजायमान रहा.इस मौक़े पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम हनुमान एवम अन्य देवी देवताओं के स्वरूपों में प्रस्तुत झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना रहा. जय श्रीराम के जयघोष साथ जुलूस में शामिल लोग बैंडबाजे एवं भक्ति गीतों पर थिरकते हुए आगे की ओर बढ़ते रहें.
शोभायात्रा में झारखंड एवं बिहार के विभिन्न जिलों से पारंपरिक ढोल बाजे आधुनिक बैंड पार्टी की टीम ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं स्थानीय ढोल बाजे एवं सिंघा बजाने वाले कलाकारों ने भी अपना जलवा बिखेरा. इस बार शोभायात्रा में लोगों के लिए ऊंट भी आकर्षण का केंद्र बना रहा.शोभा यात्रा के दौरान स्थानीय प्रशासन पूरी तरह चौकस रही. शहर के विभिन्न गली व संवेदनशील स्थानो के अलावा मुख्य मार्ग में पुलिसबल की तैनाती की गई थी. इस दौरान एसडीओ सारा असरफ, डीएसपी के रामदास, बीडीओ स्नेहिल आनंद, सीओ उषा कुमारी, थानाध्यक्ष सह आईपीएस शिवम धाकड़, इंस्पेक्टर अजीत कुमार के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
उक्त कार्यक्रम के दौरान रामनवमी पूजा कमिटी के अध्यक्ष ब्रजेश पाठक,संतोष सिंह,अरविंद सिंह, टुनटुन अग्रवाल, संतोष गुप्ता आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।