धार्मिक स्थलों पर प्रशासन की विशेष नजर, संदिग्ध गतिविधियों की सूचना के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम
दिवाकर तिवारी ।
रामनवमी को लेकर अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारीयों के साथ डीएम एसपी की संयुक्त ब्रीफिंग
सासाराम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव पर शहर में निकाले जाने वाली शोभायात्रा को देखते हुए शहर के फजलगंज स्थित मल्टीपर्पज हॉल में मंगलवार को जिलाधिकारी नवीन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार द्वारा जिले के पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारीयों के साथ विधि व्यवस्था संधारण को लेकर संयुक्त ब्रीफिंग की गई। सर्वप्रथम जिले के पदाधिकारीयों एवं पुलिस पदाधिकारीयों द्वारा पर्व को लेकर की गई तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई। जिसके बाद डीएम एसपी ने उपस्थित सभी पदाधिकारीयों को संबोधित करते हुए कई दिशा निर्देश जारी किए। डीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो चुकी है। ऐसे में आप सभी यह सुनिश्चित करेंगे कि रामनवमी के दौरान आदर्श आचार संहिता के मानकों का उल्लंघन न हो। पर्व त्यौहार के अवसरों पर आपसी गुटबाजी व मनमुटाव के कारण अक्सर छोटी-मोटी बातों से भी तनाव उत्पन्न हो जाते हैं। जिससे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसलिए सभी पदाधिकारी विशेष सतर्कता बरतेंगे।
उन्होंने कहा कि शोभायात्रा में डीजे एवं भड़काऊ गीतों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है तथा अगर कहीं से भी इसके विरुद्ध सूचना मिलती है तो सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें। डीएम ने बताया कि रामनवमी को लेकर जिला, अनुमंडल एवं थाना स्तर पर शांति समिति की बैठकें करा ली गईं हैं तथा सभी संवेदनशील स्थलों को भी चिन्हित कर आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। लिहाजा सभी संबंधित पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमणशील रहते हुए हर गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखेंगे। डीएम ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर निर्धारित समय से उपस्थित रहेंगे तथा शोभायात्रा की समाप्ति के पश्चात हीं अपने प्रतिनियुक्ति स्थल से वापस आना सुनिश्चित करेंगे। सभी धार्मिक स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है तथा किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना जिला कंट्रोल रूम को दें। रामनवमी को देखते हुए फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग एवं एंबुलेंस टीम को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है तथा अति संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से नजर रखी जा रही है।
वहीं ब्रीफिंग के दौरान एसपी विनीत कुमार ने पुलिस पदाधिकारीयों को निर्देशित करते हुए कहा कि रामनवमी हमारा प्रमुख त्यौहार है। जिसे शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न करने के लिए जिला पुलिस प्रशासन संकल्पित है। सभी प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि शोभायात्रा के दौरान कोई भी नई परंपरा की शुरूआत न होने पाये। परम्परागत ढंग से हीं रामनवमी शोभायात्रा को संपन्न कराया जाएगा तथा विधि व्यवस्था संधारण में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के खिलाफ रोहतास पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। एसपी ने बताया कि विधि व्यवस्था को देखते हुए जिले में स्टैटिक पदाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस बल सहित गश्ती दल दंडाधिकारी एवं गश्ती दल पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। शहर से लेकर गांव तक रामनवमी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम हैं तथा सभी क्षेत्रों में पुलिस गश्ती भी बढ़ा दी गई है। मौके पर एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, उप विकास आयुक्त विजय कुमार पांडे, सदर एसडीओ आशुतोष रंजन, सदर डीएसपी दिलीप कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।