गया कॉलेज/ खेल परिसर संबंधित ट्रैफिक प्लान

मनोज कुमार ।

गया, 16 अप्रैल 2024, लोकसभा आम निर्वाचन-2024 में मतदात की तिथि दिनांक-19.04.2024 को निर्धारित है। इस हेतु E.V.M मशीन वितरण के लिए शहर के गया कॉलेज को E.V.M डिस्पैच/ रिसिविंग सेन्टर बनाया गया है। उक्त अवसर पर काफी संख्या में दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं मतदान से संबंधित पदाधिकारी/कर्मियों आयेंगे। साथ ही E.V.M मशीन प्राप्त करने के उपरान्त वाहनों द्वारा कलस्टर प्वाईंटों / मतदान केन्दों पर ले जाया जाएगा। ऐसी स्थिति में यातायात नियंत्रण हेतु उक्त अवधि में पार्किंग स्थल / मार्ग से संबंधित ट्रैफिक प्लान तैयार की गई है, जो निम्न प्रकार है:-

1. वाहनों के लिए नो इण्ट्री (प्रवेश वर्जित) गया शहरः-

(i) गया कॉलेज मोड़ से गेवाल बिगहा के तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। (चुनाव डियूटी एवं आपातकालीन सेवा वाले वाहनों को छोड़कर)।

(ii) जिला पदाधिकारी आवास मोड़ / सुधा डेयरी के पास मोड़ एवं पुलिस लाईन मोड़ से गया कॉलज की ओर जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। (चुनाव डियूटी एवं आपातकालीन सेवा वाले वाहनों को छोड़कर)।

2. वाहनों का वैकल्पिक मार्गः-

(i) जिला पदाधिकारी आवास मोड़ -अतिथि गृह- आशा सिंह मोड़ / मिर्जा गालिब ⇒ होते हुए जायेंगे।

(ii) सिकड़िया मोड़ के तरफ जाने वाले वाहनों- पुलिस लाईन मोड़- पुलिस लाईन के पीछे से केन्द्रीय कारा का गेट जाएंगे- सिकड़िया मोड़ एवं अपने गण्तव्य को जाएंगे।

(iii) गया कॉलेज मोड़ से बाएँ मुड़कर आशा सिंह मोड़ -अतिथि गृह- मिर्जा गालिब कॉलेज एवं गेवाल बिगहा होते हुए जाएंगे।

3. E.V.M मशीन प्राप्त होने के पश्चात बूथ / कलस्टर सेन्टर पॉइंट के लिए निधारित मार्गः-

(क) वजीरगंज और गुरारू के लिए पुलिस लाईन होते हुए जाऐगे।
(ख) बेलागंज के लिए ए०पी० कॉलांनी आशा सिंह मोड़ होते हुए जाऐगे।

नोटः- उक्त ट्रैफिक प्लान लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान हेतु E.V.M मशीन वितरण के अवसर पर दिनांक 18.04.2024 को सुबह 06:00 बजे से वितरण कार्य अवधि तक प्रभावी रहेगा। संबंधित वाहनों को खेल परिसर गया में पार्किंग करेंगे।